Politics

Rao Inderjit – नहरी पानी योजनाओं को जल्द सिरे चढ़ाएं अधिकारी

Rao Inderjit

 

Viral Sach : केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit सिंह ने कहा है कि जिले में नहरी पानी की समुचित व्यवस्था के लिए लंबित पड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं अधिकारी। उन्होंने अधिकारियों से जिले को मिल रहे हैं नहरी पानी की समीक्षा की और नहरी पानी क्षमता को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री बुधवार को दिल्ली स्थित नीति आयोग में जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैठक कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रविंद्र पाल सहित विभाग के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने जिले को मिल रही नहरी पानी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जाना कि जिले में मांग व आपूर्ति के बीच कितना अंतर है और इसे दूर करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जिले में डिमांड से कम नहरी पानी की सप्लाई हो रही है उसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई को सुचारू रखने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जिले को लगभग 750 क्यूशेक पानी की आवश्यकता है लेकिन इस समय करीब 500 क्यूसेक पानी मिल रहा है ।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नहरी पानी की क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए करीब ₹40 करोड़ के प्रोजेक्ट चंडीगढ़ भेजे गए हैं जिनका मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से बैठक के दौरान ही हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल से जिले के सिंचाई विभाग से संबंधित सभी योजनाओं को जल्द से जल्द मंजूरी देने के निर्देश दिए।

राव ने रेवाड़ी शहर को मिलने वाले नहरी पानी की समीक्षा की और कहा की शहर के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। नहरी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के पास स्टोरेज की क्षमता कम है जिसके चलते अनेक बार पानी की कमी से जूझना पड़ जाता है । जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पानी स्टोर करने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

Translated by Google 

Viral Sach : Union Minister Rao Inderjit Singh has said that the officials should complete the pending schemes for proper arrangement of canal water in the district as soon as possible. He reviewed the canal water the district is getting from the officials and gave instructions to further increase the canal water capacity. The Union Minister was reviewing the schemes by meeting the officers of the Irrigation Department of the district at Niti Aayog in Delhi on Wednesday.

In the meeting, Superintendent Engineer of Irrigation Department Ravindra Pal along with Executive Engineer and other officers of the department were present. While reviewing the canal water being received by the district, the Union Minister inquired from the officials about the gap between demand and supply in the district and what measures are being taken to remove it.

Officials told the Union Minister that canal water is being supplied less than the demand in the district, yet constant efforts are being made to keep the water supply smooth in rural and urban areas. Officials told the Union Minister that the district requires about 750 cusecs of water but is getting about 500 cusecs at present.

Officials of the department said that to further strengthen the capacity of canal water, projects worth about ₹ 40 crore have been sent to Chandigarh, which are awaiting approval.

During the meeting with the officials of the department, the Union Minister directed Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal to approve all the schemes related to the Irrigation Department of the district at the earliest.

Rao reviewed the canal water being supplied to Rewari city and said that there should be a proper arrangement for drinking water for the city. Officials of the canal department said that the public health department has less storage capacity, due to which many a times it has to face water shortage. Public Health Department officials are trying to increase the capacity to store water.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *