Gurugram

Om Parkash Dhankar ने किया कैनविन के तीसरे सेवा पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन

Om Parkash Dhankar, naveen goyal, dp goyal

Viral Sach : Om Parkash Dhankar – गुरुग्राम की सेहत को सुधारने में जुटे कैनविन फाउंडेशन ने जन सेवा में एक और कदम बढ़ाया है। फाउंडेशन की ओर से शहर में तीसरा सेवा पॉलीक्लीनिक शुरू किया जा रहा है। इसका विधिवत शुभारंभ गुरुवार दो दिसम्बर को सायं 4 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शिरकत करेंगे। यह पॉलीक्लीनिक राजेंद्रा पार्क में केके पैलेस में बनाया गया है।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बताया कि दो दिसम्बर को उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी की तीसरी पुण्यतिथि है। उनकी माता का कैंसर बीमारी के कारण निधन हुआ था। वे चाहते हैं कि बीमारी का सही उपचार ना होने के कारण किसी की जान ना जाए।

इसी को लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने को उन्होंने चुना है। कैनविन फाउंडेशन की ओर से साईं मेहर माता चंदो देवी हेल्थकेयर एजुकेशन फाउंडेशन के सानिध्य में यह तीसरा कैनविन सेवा पॉलीक्लीनिक शुरू किया जा रहा है।

इससे पूर्व एक सेवा पॉलीक्लीनिक न्यू कालोनी स्थित गीता भवन में और पहला पॉलीक्लीनिक कैनविन फाउंडेशन के सेक्टर-38 स्थित कैनविन फाउंडेशन के कार्यालय में चल रहा है। क्लीनिक में अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श के अलावा फिजियोथैरेपी सेंटर और लैब कलेक्शन सेंटर एवं डायगनोस्टिक सेंटर स्थापित किया गया है। यहां मात्र 100 रुपये में चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा के साथ 100 रुपये में ही फिजियोथैरेपी की सुविधा मिलेगी।

डा. डीपी गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की सेहत को दुरुस्त रखना उनका सपना है। इसमें काफी कामयाबी इन सेवा पॉलीक्लीनिक के माध्यम से मिल रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक यहां चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं।

नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में खराब पर्यावरण, वातावरण को देखते हुए यहां चिकित्सा सेवाओं में इजाफा बहुत जरूरी है। महंगे अस्पतालों के भारी भरकम बिल देना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसलिए उन्होंने सेवा पॉलीक्लीनिक स्थापित करके आमजन, गरीबों को चिकित्सा सेवाएं देकर राहत पहुंचाई है।

Translated by Google 

Viral Sach: Om Parkash Dhankar – Canwinn Foundation, engaged in improving the health of Gurugram, has taken another step in public service. The third Sewa Polyclinic is being started in the city by the Foundation. It will be duly inaugurated on Thursday, December 2 at 4 pm. Bharatiya Janata Party’s Haryana State President Omprakash Dhankhar will participate as the chief guest. This polyclinic has been built at KK Palace in Rajendra Park.

Founder of Canwin Foundation Dr. DP Goyal and co-founder Naveen Goyal told that December 2 is the third death anniversary of their mother late Mrs. Angoori Devi. His mother died due to cancer disease. They want that no one should die due to lack of proper treatment of the disease.

Due to this, he has chosen to work in the health sector. This third Canwinn Seva Polyclinic is being started by Canvin Foundation in association with Sai Mehar Mata Chando Devi Healthcare Education Foundation.

Prior to this, a Sewa Polyclinic is running at Geeta Bhawan in New Colony and the first polyclinic is running at Canwin Foundation’s office in Sector-38. Physiotherapy Center and Lab Collection Center and Diagnostic Center have been set up in the clinic apart from consultation by experienced doctors. Here, along with the facility of consultation with doctors in just Rs 100, physiotherapy facility will be available in Rs 100 only.

Dr. DP Goyal said that it is his dream to keep the health of Gurugram healthy. A lot of success is being achieved in this through these service polyclinics. From children to the elderly, medical services are being provided here.

Naveen Goyal said that in view of the bad environment in Gurugram, the increase in medical services here is very important. Paying huge bills of expensive hospitals is not a matter of everyone. That’s why he has provided relief to the common man and the poor by providing medical services by setting up Sewa Polyclinic.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *