Politics

Om Parkash Dhankar – प्रदेश के बजट में समृद्ध, स्वस्थ और समर्थ हरियाणा की तस्वीर

Om Parkash Dhankar

Viral Sach – गुरुग्राम, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष Om Parkash Dhankar ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को समृद्ध, समर्थ और स्वस्थ हरियाणा की तस्वीर करार दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पहले से ही मजबूत हरियाणा को और मजबूत करने की एक ईमानदार कोशिश की गई है। प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बजट कार्यवाही को लाइव देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने इस बार के बजट को कर मुक्त मनोहारी बजट बताते हुए कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र और हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। पिछली बार के मुकाबले इस वर्ष 2022-23 के लिए 15.6 प्रतिशत अधिक एक लाख 77 हजार 255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश करना बताता है कि भाजपा के नेतृत्व में प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है।

सुषमा स्वराज पुरस्कार घोषणा को मनोहर सरकार द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं के दिया गया तोहफा बताते हुए धनखड़ ने कहा कि खेल और राजनीति में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार ने सुषमा स्वराज राज्यस्तरीय पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये की राशि की घोषणा कर न केवल प्रदेश की समस्त नारी शक्ति को सम्मान दिया है बल्कि इससे सुषमा स्वराज के महान कार्यों को भी नमन किया गया है।

धनखड़ ने व्यापार के लिए महिलाओं को तीन लाख तक का लोन दिए जाने,  फरीदाबाद, गुरुग्राम और पंचकूला में हॉस्टल बनाए जाने, तथा भिवानी और सोनीपत में तीन नए कॉलेज खोले जाने, 1000 महिला कांस्टेबल की भर्ती, पुलिस कर्मचारियों के लिए 2000 नए रिहायशी आवास बनाने के निर्णय को भी बेहतर बताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी भी गांवों की तरफ ध्यान नहीं दिया, लेकिन मनोहर सरकार ने इस बार भी 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में शहर की तर्ज पर स्ट्रीट लाइट्स तथा सीवरेज व्यवस्था दिए जाने का फैसला लिया है, इससे निश्चित ही गांवों का विकास तेजी से होगा।

खेल के लिए 540 करोड़ रूपए आवंटन को एतिहासिक बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खुले मन से खिलाड़ियों के विकास और उनके प्रशिक्षण के बारे में सोचा जा रहा है। प्रदेश में 1100 नई खेल नर्सरियां खोलने का निर्णय सरकार की खेलों के प्रति रूचि का उदाहरण है।

ओमप्रकाश धनखड़ ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए निर्धारित 8925.52 करोड़ रुपये के बजट को सरकार की बड़ी कोशिश बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश  की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को बढ़ाया जा सकेगा। सभी जिला नागरिक अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। धनखड़ ने कहा कि हर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने, नए नर्सिंग कॉलेज खोलने से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी और जीवनदायिनी बदलाव आएंगे।

शिक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए धनखड़ ने कहा कि  शिक्षा पर 20250.70 करोड़ खर्च कर सरकार शिक्षा के ढांचे में सुधारात्मक बदलाव लाना चाहती है। धनखड़ ने बताया कि कॉलेजों, औद्योगिक शैक्षणिक संस्थानों, नर्सिंग कॉलेजों के लिए राज्य की लड़कियों को परिवहन सुविधा दी जाएगी। इसके लिए साथी सुरक्षित एवंम सुलभ हरियाणा पहल योजना शुरू की, अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी।

वर्ष में दो बार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। संस्कृति मॉडल स्कूल की संख्या 138 से बढ़ाकर 500 की गई है। पांचवीं से कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। धनखड़ ने कहा कि ये सारे कदम शिक्षा के ढांचे को सुधारने के लिए जरूरी है।

वर्ष 2022-23 में अंत्योदय योजना में दो लाख परिवारों को कवर किए जाने और हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये प्रदान किए जाने, भिवानी में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बाजरे की मांग काे पूरा करने के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किये जाने बाजरे और अन्य फसलों में अनुसंधान के लिए भिवानी में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाने का भी धनखड़ ने स्वागत किया।

Om Parkash Dhankar

 

कार्यकर्ताओं से पूछी बजट की खासियत

वैसे तो प्रदेश के हर जिले में भाजपा द्वारा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को बजट का सीधा प्रसारण देखने प्रबंध किए गए थे, लेकिन गुरुग्राम में स्थित पार्टी कार्यालय में बड़ी एलईडी पर बजट का  सीधा प्रसारण देखने के लिए खुद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे।

उन्होंने दो घंटे से भी अधिक समय तक मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बजट भाषण को कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना और फिर इस बजट पर ही कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, सचिव समय सिंह भाटी, प्रवक्ता सूरज पाल अम्मू, सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, हरविन्द कोहली, बोधराज सीकरी, जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, राजेश अरोड़ा, ज्योति डेंबला, यादराम जोया, जितेंद्र चौहान, नीरज यादव, सचिन शर्मा, जयवीर यादव,रामबीर भाटी, विद्यासागर मिश्रा, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य, श्रवण कुमार आहूजा, वीरेंद्र जांघू, सुरेंद्र गहलोत, अभिषेक गुलाटी, सुंदरी खत्री, मिलन शर्मा, सर्वप्रिय त्यागी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurgaon, Bharatiya Janata Party State President Om Parkash Dhankar has termed the budget presented in the Haryana Assembly on Tuesday as a picture of prosperous, capable and healthy Haryana.

He said that a sincere attempt has been made by Chief Minister Manohar Lal as Finance Minister to further strengthen the already strong Haryana. The state president was talking to reporters after watching the budget proceedings live with workers at the party office.

Describing this budget as a tax-free and attractive budget, he said that care has been taken for every region and every section of the state. The presentation of a budget of Rs one lakh 77 thousand 255.99 crore for this year 2022-23, which is 15.6 percent more as compared to the last time, shows that the state is progressing continuously under the leadership of BJP.

Describing the Sushma Swaraj Award announcement as a gift given by the Manohar government to women on Women’s Day, Dhankhar said that the state government has given an amount of Rs. By announcing this, not only has respect been given to all the women power of the state, but it has also paid tribute to the great works of Sushma Swaraj.

Dhankhar announced loans up to three lakhs to women for business, construction of hostels in Faridabad, Gurugram and Panchkula, and opening of three new colleges in Bhiwani and Sonipat, recruitment of 1000 women constables, 2000 new residential houses for police personnel. Better told the decision to make.

The BJP state president said that the previous governments never paid attention to the villages, but this time also the Manohar government has decided to provide street lights and sewerage system on the lines of cities in villages with a population of more than 10,000. Definitely the development of villages will be faster.

Describing the allocation of Rs 540 crore for sports as historic, the BJP state president said that the state government is thinking about the development and training of sportspersons with an open mind. The decision to open 1100 new sports nurseries in the state is an example of the government’s interest in sports.

Omprakash Dhankhar, describing the budget of Rs 8925.52 crore set for the health sector as a big effort of the government, said that this will increase the health related services of the state. Senior citizens will be given priority in all district civil hospitals. Dhankhar said that opening of one government medical college in every district and opening of new nursing colleges will bring revolutionary and life-saving changes in health services in the state.

Appreciating the steps taken for education, Dhankhar said that by spending 20250.70 crores on education, the government wants to bring reformative changes in the structure of education. Dhankhar informed that transport facility would be provided to the girls of the state for colleges, industrial educational institutions, nursing colleges. For this, the Sathi Safe and Sulabh Haryana initiative scheme was started, which will start from April 2023.

The health of the students will be checked twice a year. The number of Sanskriti model schools has been increased from 138 to 500. Computer education will be provided from fifth. Dhankhar said that all these steps are necessary to improve the structure of education.

Two lakh families to be covered in Antyodaya Yojana in the year 2022-23 and
Rs 200 crore to be provided to Haryana Agricultural Marketing Board for construction of roads in rural areas, provision of Rs 50 crore to meet the demand of Bajra Regional Research Center in Bhiwani for research in Bajra and other crops Dhankhar also welcomed the setting up of a regional research centre.

The specialty of the budget was asked from the workers

Although arrangements were made by the BJP in every district of the state for the workers to watch the live telecast of the budget in the party office, but the state president Omprakash Dhankhar himself was also present to watch the live telecast of the budget on the big LED at the party office in Gurugram.

He sat and listened to the budget speech given by the Chief Minister for more than two hours with the workers and then discussed with the workers on this budget itself.

On this occasion, State Vice President GL Sharma, Secretary Samay Singh Bhati, Spokesperson Suraj Pal Ammu, Co-Media Chief Arvind Saini, Harvind Kohli, Bodhraj Sikri, District General Secretary Manish Gadoli, Mahesh Yadav Carterpuri, District Vice President Manoj Sharma, Rajesh Arora, Jyoti Dembla, Dozens including Yadram Joya, Jitendra Chauhan, Neeraj Yadav, Sachin Sharma, Jaiveer Yadav, Rambir Bhati, Vidyasagar Mishra, Priyavrat Kataria, Nitin Shandilya, Shravan Kumar Ahuja, Virendra Janghu, Surendra Gehlot, Abhishek Gulati, Sundari Khatri, Milan Sharma, Sarvpriya Tyagi workers were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *