Politics

Om Prakash Dhankar – विदेशी मेहमान 4 मार्च को करेंगे प्रदेश का भ्रमण

Om Prakash Dhankar

 

Viral Sach – गुरुग्राम में बुधवार से शुरू होने वाली जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग गु्रप की बैठक के बारे में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Om Prakash Dhankar ने कहा कि विदेशी मेहमानों का हरियाणवीं संस्कार और संस्कृति के हिसाब से ऐसा स्वागत किया जाएगा कि विदेशी मेहमान हरियाणा की माटी की सौंधी खुशबू और खाने का स्वाद लेकर जब अपने देश लौटेंगे तो विश्व में ‘‘देसा मै देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’’ नारा गूंजेगा।

श्री धनखड़ मंगलवार को गुरुग्राम के पार्टी कार्यालय गुरुकमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों द्वारा विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए की गई तैयारियों की जानकारी भी दी।

श्री धनखड़ ने कहा कि अन्य देशों के लिए भले ही विश्व एक बाजार हो, लेकिन भारत के लिए विश्व एक परिवार है और इसी भावना से भारत जी-20 की बैठकों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को विदेशी मेहमान हरियाणा के कुछ स्थानों पर भ्रमण के लिए निकलेंगे, इसलिए उनकी भाषा में ही जगह-जगह स्वागत बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में समाज के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में इन बैठकों में शामिल होने आ रहे मेहमानों को लेकर काफी उत्साह है और वे उनका स्वागत हरियाणवीं संस्कृति और संस्कारों से करने के लिए तैयार हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जी-20 की बैठकें 56 देशों में होने वाली हैं। हम इसे सौभाग्य मानते हैं कि ये बैठकें भारत में भी हो रही हैं। हरियाणा को भी जी-20 समूह की बैठक का आतिथ्य करने का अवसर पर मिला है, इस नाते से भारत सरकार और राज्य सरकार पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने और मेहमानों के आतिथ्य में लगी है।

श्री धनखड़ ने कहा कि वैसे तो बैठक में प्रमुख रूप से 20 देश शामिल होने हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश, मॉरिसस, सिंगापुर, ओमान यूएई, नाइजीरिया, अफ्रीका, स्पेन व नीदरलैंड समेत 9 देशों को भी शामिल किया है। जी-20 बैठक के बारे में श्री धनखड़ ने कहा कि यह वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन है इसलिए डब्ल्यूएचओ, वर्ल्ड बैंक जैसी बहुत सारी वैश्विक संस्थाएं भी प्रक्रिया में हिस्सा बन रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में भारत सरकार व प्रदेश सरकार के सचिव लेवल के अधिकारी, होम सेकेटरी अजय भल्ला भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह भी पहली तारीख को बैठक में शामिल हो रहे हैं। 1 से 4 मार्च तक समय हमारे लिए नायब अवसर है।

इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाएगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि जब मेहमान भ्रमण के लिए निकले तो उनके स्वागत के लिए वेलकम बोर्ड लगाएं ताकि मेहमानों को ऐसा महसूस हो कि यह सरकार नहीं समाज भी उनका स्वागत कर रहा है।

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारे लिए यह अच्छी बात है कि जी-20 की बैठक के लिए हरियाणा को चुना। दुनिया के लगभग देश भ्रष्टाचार से प्रभावित हैं। दुनिया के मुल्कों ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए काफी काम किया है। सभी देशों में भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। हमारे देश भारत की भी काफी तारीफ हो रही है।

श्री धनखड़ ने डीबीटी के बारे में कहा कि इसका वोल्यूम बहुत बड़ा है। किसान सम्मान निधि, जन-धन खातों में सीधे पैसे जा रहे हैं। भारत ने उंची छलांग लगाई है। किसानों के खातों में 2000 के 2000 रुपये तुरंत ट्रांसफर हो रहे हैं। दुनिया में भारत की साख बनी है।

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि वसुधैव कुटुंकम के मंत्र पर चलते हुए भारत ने सदा ही संसार को एक परिवार माना है। वसुधैव कुटुंबकम प्राचीनकाल से ही हमारा उद्धोष रहा है। हम पूरे संसार को एक परिवार के रूप में देखते हैं। जी-20 के लोगों में भी एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की लाइन दी हुई है। यही अपने आपने में एक मैसेज है। दुनिया के देश हरियाणा से भी भारत की वसुधैव कुटुंबकम की भावना को लेकर ही विश्व के देश वापस लौटेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल जैसे संकट के समय में भारत ने दुनिया को एक परिवार के रूप में देखा। बहुत सारे देशों को उस समय दवाईयों की जरूरत थी, हमने दवाएं, वैक्सीन भेजी और उसकी कीमत नहीं बढ़ाई। ऐसे में दूसरे देशों से जो रिस्पोंस मिला, वह हमारे लिए आनंददायक रहा।

ब्राजील का जिक्र करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष ने हनुमान जी की फोटो लगाकर ट्वीट किया था कि हनुमन जी संजीवनी लेकर आ रहे हैं। भारत के लिए ये गौरव के पल थे। हमने अमेरिका तक को दवाइयां दी। भारत ने दुनिया को परिवार के रूप में देखना शुरू किया, उसी भाव व भावना को लेकर मेहमान इस भूमि से अपने देश लौटेंगे।

Translated by Google 

Viral Sach – Om Prakash Dhankar – Speaking about the meeting of Anti-Corruption Working Group of G-20 countries starting from Wednesday in Gurugram, BJP State President Om Prakash Dhankar said that foreign guests will be welcomed according to Haryanvi rites and culture. When the foreign guests will return to their country with the smell of Haryana’s soil and the taste of food, the slogan “Desa Main Desh Haryana, Jit Doodh Dahi Ka Khana” will resound in the world.

Mr. Dhankhar was talking to reporters at the party office Gurukamal in Gurugram on Tuesday. He also informed about the preparations made by the party workers and the people of the society to welcome the foreign guests.

Shri Dhankhar said that for other countries the world may be a market, but for India the world is a family and in this spirit India is moving ahead in the G-20 meetings. He told that on March 4, foreign guests will go on tour to some places of Haryana, so welcome boards are being put up at various places in their own language.

He told that the people of the society and party workers in Haryana are very enthusiastic about the guests coming to attend these meetings and they are ready to welcome them with Haryanvi culture and rituals.

The state president said that G-20 meetings are going to be held in 56 countries. We consider it a privilege that these meetings are also being held in India. Haryana has also got the opportunity to host the meeting of the G-20 group, therefore the Government of India and the State Government are working with full enthusiasm to make the event successful and provide hospitality to the guests.

Mr. Dhankhar said that although 20 countries are mainly to participate in the meeting, but Prime Minister Narendra Modi has also included 9 countries including Bangladesh, Mauritius, Singapore, Oman UAE, Nigeria, Africa, Spain and Netherlands. Regarding the G-20 meeting, Mr. Dhankhar said that it is a world organization, so many global organizations like WHO, World Bank are also becoming part of the process.

The State President said that Home Secretary Ajay Bhalla, Secretary level officers of the Government of India and the State Government, are also coming in the meeting. He told that Jitendra Singh, Minister of the Government of India, is also attending the meeting on the first date. The time from 1st to 4th March is a unique opportunity for us.

Various activities will be done during this. He has urged the BJP workers to put up welcome boards to welcome the guests when they go on tour so that the guests feel that it is not the government but the society as well.

Om Prakash Dhankhar said that it is a good thing for us that Haryana was chosen for the G-20 meeting. Almost all countries of the world are affected by corruption. The countries of the world have done a lot of work to end corruption. Corruption should end in all countries. Our country India is also being praised a lot.

Shri Dhankhar said about DBT that its volume is huge. Money is going directly to Kisan Samman Nidhi, Jan-Dhan accounts. India has made a great leap. Rs 2000 out of 2000 are being transferred immediately to the accounts of the farmers. India’s reputation has been built in the world.

Om Prakash Dhankhar said that following the mantra of Vasudhaiva Kutunkam, India has always considered the world as one family. Vasudhaiva Kutumbakam has been our motto since ancient times. We see the whole world as one family. The line of one earth, one family, one future has been given to the people of G-20. This is a message in itself. The countries of the world will return to the countries of the world only from Haryana with the spirit of India’s Vasudhaiva Kutumbakam.

The state president said that in times of crisis like the Corona period, India saw the world as one family. Many countries needed medicines at that time, we sent medicines, vaccines and did not increase their cost. In such a situation, the response received from other countries was a pleasure for us.

Referring to Brazil, Mr. Dhankhar said that the President of Brazil had posted a photo of Hanuman ji and tweeted that Hanuman ji is bringing Sanjivani. It was a proud moment for India. We even gave medicines to America. India has started seeing the world as a family, with the same feeling and spirit the guests will return to their country from this land.

Follow us on Facebook 

Read More News

 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *