तारानगर, (मुकेश सोनी ) : लोकडाउन के कहते अनेक घरों में खाने का संकट मंडराने लगा है। लेकिन ऐसे समय में देश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस प्रशासन भी समाज सेवा में एक मिसाल कायम कर रहा है। अपने कार्यक्षेत्र में गरीब लोगों की मजबूरी को देखते हुए थाना अधिकारी गोविंद राम विश्नोई ने स्थानीय व्यपारियों को राजरूरतमन्द लोगों के लिए खाना वितरित करने की अपील की।
जिसपर संज्ञान लेते हुए स्थानीय व्यपारियों एवं दुकानदारों ने जरूरतमंद लोगों में भोज्य पदार्थों की 51 किट वितरित की गई। इस कार्य को लक्ष्य तक पहुंचाने में आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले डॉ. बाबूलाल , हनुमान, हीरालाल, मोहन व ओम सोनी की अहम भूमिका रही। इस दौरान इन समाजसेवी लोगों ने आगे ऐसे परोपकारी कार्य में मदद हेतु तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
इस कार्य को सुनियोजित ढंग से पूर्ण करवाने में जगदीश व्यास व् हरि इंदौरिया ने सेवा कर इस यज्ञ में आहुति डाली।