Viral Sach – गुरुग्राम : World Blood Donor Day पर संत निरंकारी भवन सेक्टर 31 गुरुग्राम द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करवाया गया। ब्लड एकत्रित करने के लिए डॉ रमन कपिल बीटीओ के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम टीम ने ब्लड एकत्रित किया।
कैंप टीम लीडर अंजना कैहराना ने अपनी टीम जिसमें सुलक्ष्णा, योजना टेक्नीशियन, कीर्ति स्टाफ नर्स, अमित एलटी, सुनील द्वारा ब्लड एकत्रित करने का सफल कार्य किया। कैंप में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 55 यूनिट एकत्रित की गई जिनमें से 15 यूनिट महिलाओं द्वारा डोनेट की गई।
ग्राम नखरौला से समाजसेवी सूर्य देव यादव ने अपने ग्राम नखरौला में ब्लड कैंप अटेंड करने के उपरांत बतौर रेड क्रॉस लाइफ मेंबर एवं एक्टिव वॉलिंटियर ने संत निरंकारी सत्संग भवन कैंप में उपस्थित रहकर अपनी वॉलिंटियर सेवाएं दी।
सेक्टर 31 गुरुग्राम क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर कैंप में हिस्सा लिया। टीम लीडर अंजना कहराना की देखरेख में पूरी टीम ने प्रसन्नचित्त मुद्रा में दिनभर आए हुए डोनर्स को रिसीव करके ब्लड डोनेशन कार्य में उनकी हर संभव मदद की।
ब्लड डोनेशन उपरांत वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के उपलक्ष में सभी डोनर्स को सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम ब्लड विभाग द्वारा गमले सहित एक एक पौधा भेट किया गया व डोनेशन सर्टिफिकेट देखकर उन्हें सम्मानित किया गया। कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। अंत में संत निरंकारी सत्संग भवन आयोजक ने स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा किये गये कार्य से संतुष्ट होकर टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: On World Blood Donor Day, a blood donation camp was organized by Sant Nirankari Bhawan Sector 31 Gurugram. To collect blood, the Civil Hospital Gurugram team under the leadership of Dr. Raman Kapil BTO collected blood.
Camp team leader Anjana Kaihrana did a successful job of collecting blood by her team consisting of Sulakshana, Planning Technician, Kirti Staff Nurse, Amit LT, Sunil. Women also actively participated in the camp. A total of 55 units were collected out of which 15 units were donated by women.
Social worker Surya Dev Yadav from village Nakharoula, after attending the blood camp in his village Nakharoula, as a Red Cross life member and active volunteer, gave his volunteer services by being present in the Sant Nirankari Satsang Bhawan camp.
Residents of Sector 31 Gurugram area participated in the camp enthusiastically. Under the supervision of team leader Anjana Kahrana, the entire team in a cheerful mood received the donors who came throughout the day and helped them in every possible way in the blood donation work.
After blood donation, on the occasion of World Blood Donors Day, all the donors were presented a sapling along with a pot by Civil Hospital Gurugram Blood Department and were honored by seeing the donation certificate. All protocols to prevent corona were followed. In the end, the organizer of Sant Nirankari Satsang Bhawan, being satisfied with the work done by the health department team, praised the team.
Follow us on Facebook