Viral Sach : भाजपा द्वारा नव निर्मित “गुरु-कमल” यानी भाजपा कार्यालय लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता राजबाला शर्मा ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि आज गुरुग्राम की जनता को एक अस्पताल की जरूरत है। पिछले ढाई साल से भी अधिक समय हो गया कि अस्पताल की एक खंडहर इमारत सरकार से टूट तक नही पा रही है। लेकिन अपने लिए आलीशान कार्यालय तैयार कर लिया गया है। आज सरकार को जनता नही अपने ही आराम की परवाह है। कोविड काल में सरकार के खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण गुरुग्राम के हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। लेकिन उसके बाद भी सरकार द्वारा गुरुग्राम के अस्पताल को लेकर लापरवाही, सत्ता के नशे में चूर सरकार की जनता के प्रति उदासीन रवैये को दर्शाती है।
राजबाला ने कहा की भले ही सरकार अभी आमजनता को मूर्ख समझने की गलती कर ले। परंतु आगामी चुनावों को लेकर गुरुग्राम की जनता अब केजरीवाल की जनसेवा पर मोहर लगाने का मन बना चुकी हैं। आगामी नगर निगम के चुनावों में भी भारी बहुमत से जीतने के बाद हर वार्ड में दिल्ली की भाँति मोहल्ला क्लीनिक खोलकर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का काम किया जाएगा एवम प्राइवेट अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर करने वाले सरकार के प्रोपेगेंडा से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।
Tags: Guruugramnews