
मारुति शिफ्ट होने के बयान देने वाले विपक्षी नेताओं को मिला जवाब: नवीन गोयल
Viral Sach :- पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में गुरुवार को खरखौदा में स्थापित होने वाले मारुति सुजूकी कार निर्माण उद्योग और सुजूकी बाइक उद्योग की जमीन के एमओयू साइन हुए हैं। इसी के साथ विपक्षी दलों को उन बयानों का जवाब मिल गया है, जिसमें वे मारुति को गुरुग्राम से गुजरात शिफ्ट होने की बातें कहकर प्रदेश की जनता को दिगभ्रमित कर रहे थे। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का विपक्ष को करार जवाब है।
गुरुवार को इस समारोह के बाद यहां जारी बयान में नवीन गोयल ने कहा कि विपक्ष अपनी बेतूकी बयानबाजी के कारण ही जनता का विश्वास खो चुका है। प्रदेश की जनता ने विपक्ष में बैठी कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस के नेताओं के बयान में ही उनकी बोखलाहट झलकती है। कांग्रेस अब देश और प्रदेश में पार्टी के पदों पर नेताओं को बदल-बदल कर समय ही व्यतीत कर रही है। नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की मजबूती के लिए मजबूती नेता और नेतृत्व जरूरी है, ना कि इस तरह से अध्यक्ष की अदला-बदली। यह तो टाइम पास ही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मनोहर सरकार में हरियाणा में मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड की तीसरा प्लांट लगने की दिशा में आज पहला कदम बढ़ गया है। यह दिन इतिहास में दर्ज हो चुका है। मारुति सुजूकी कंपनी का यहां तीसरा प्लांट स्थापित करना इस बात को दर्शाता है कि हरियाणा में उद्योगों के अनुकूल माहौल है।
Leave your comment