Gurugram

Canwinn Foundation के सहयोग से हुई ऑर्गेनिक सब्जी ऑन व्हील की शुरुआत

Canwinn Foundation

 

Viral Sach – गुरुग्राम – स्वस्थ रहने, स्वस्थ जीवन जीने को जरूरी है कि हम ऑर्गेनिक सब्ज्यिां व अन्य खान-पान की चीजों को अपनाएं। इसी उद्देश्य से गुरुवार को Canwinn Foundation के सहयोग से ऑर्गेनिक सब्जी ऑन व्हील की शुरुआत की गई। फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की।

इस मौके पर डीपी गोयल ने कहा कि बीमारियों से लड़कर लोगों को स्वस्थ जीवन देने को जिस तरह से कैनविन फाउंडेशन काम कर रही है। ऑर्गेनिक सब्जियां भी इसी का हिस्सा हैं। उनका प्रयास यही है कि लोगों की सेहत को दुरुस्त रखा जाए। ऑर्गेनिक खान-पान से यह संभव है।

सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि आज हमारी थाली में शुद्धता नहीं हैं। शुद्धता मतलब हमारा खान-पान आज यूरिया, गंदे पानी में उगी हुई सब्जियां हम खा रहे हैं। जिस कारण हम बीमारियों से घिर रहे हैं।

आज हर तीसरे व्यक्ति को हार्ट, बीपी, शूगर की बीमारी है। किडनी और कैंसर जैसी भयानक बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं। इस कारण से हमारी उम्र भी घट रही है। पहले जहां लोग 100 साल को भी पार कर जाते थे, अब उम्र 50-60 तक रह गई है।

हमारी पीढिय़ां जंक फूड की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रही है। इन सब बातों को देखते हुए ऑर्गेनिक सब्जियां की बिक्री को वे प्रमोट कर रहे हैं। इसी कड़ी में रेवाड़ी में 7 एकड़ जमीन में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाई गई हैं। एक साल तक खुद उपयोग करने के बाद उन्होंने इसे गुरुग्राम में बिक्री के लिए चयनित किया है।

जनता से उनकी अपील है कि रसायनिक को छोड़कर ऑर्गेनिक सब्जियां व अन्य खान-पान की चीजों को अपनाकर अपनी सेहत को दुरुस्त बनाएं। इस मौके पर भाजपा युवा नेता प्रवीण अग्रवाल, डॉक्टर मंगल, बाली शर्मा, कृष्ण, सतीश तायल, हरदीप गुप्ता, अशोक अग्रवाल, शरद चहल, विनय मंगल समेत सभी ने इस प्रयास को सराहा। लोगों से अपील भी की कि हमें ऑर्गेनिक फूड की अब शुरुआत करनी चाहिए।

राजीव दीक्षित से मिली प्रेरणा : मुकेश

कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से ऑर्गेनिक सब्जी ऑन व्हील की शुरुआत करने वाले मुकेश के मुताबिक ऑर्गेनिक क्षेत्र में काम के लिए उन्हें राजीव दीक्षित और कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल से प्रेरणा मिली।

उन्होंने कहा कि सब्जी हर घर की जरूरत है। इसलिए वे शुद्ध ही होनी चाहिए। यह सत्य है कि आज 80 फीसदी सब्जियां गंदे पानी और रयासनों के छिड़काव से पैदा की जा रही हैं। जो कि एक तरह से जहरीली हैं।

बिना कैमिकल और मीठे पानी की सब्जियां वे यहां बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कैनविन फाउंडेशन का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके इस कार्य में पूर्ण सहयोग करके यहां काम करने का मौका दिया है।

Translated by Google

Viral Sach – Gurugram – Canwinn Foundation – To stay healthy, to live a healthy life, it is necessary that we adopt organic vegetables and other food items. For this purpose, Organic Vegetable on Wheels was launched on Thursday in collaboration with Canwinn Foundation. Foundation founder DP Goyal, co-founder Naveen Goyal flagged off the service.

On this occasion, DP Goyal said that the way Canwinn Foundation is working to give healthy life to the people by fighting diseases. Organic vegetables are also a part of this. His effort is to keep the health of the people healthy. This is possible with organic food and drink.

Co-founder Naveen Goyal said that today there is no purity in our plate. Purity means our food and drink. Today, we are eating vegetables grown in urea and dirty water. Because of which we are surrounded by diseases.

Today every third person has heart, BP, sugar disease. Terrible diseases like kidney and cancer are also spreading rapidly. For this reason our age is also decreasing. Earlier, where people used to cross even 100 years, now the age is reduced to 50-60.

Our generations are getting more attracted towards junk food. In view of all these things, they are promoting the sale of organic vegetables. In this series, organic vegetables have been grown on 7 acres of land in Rewari. After using it himself for a year, he has selected it for sale in Gurugram.

He appeals to the public to keep their health healthy by adopting organic vegetables and other food items instead of chemicals. On this occasion, everyone including BJP youth leader Praveen Agarwal, Dr. Mangal, Bali Sharma, Krishna, Satish Tayal, Hardeep Gupta, Ashok Agarwal, Sharad Chahal, Vinay Mangal appreciated this effort. Also appealed to the people that we should start organic food now.

Got inspiration from Rajiv Dixit: Mukesh

According to Mukesh, who started Organic Sabzi on Wheels in collaboration with Canvin Foundation, he was inspired by Rajiv Dixit and DP Goyal, founder of Canwinn Foundation, to work in the organic sector.

He said that vegetables are the need of every household. That’s why they must be pure. It is true that today 80 percent of the vegetables are being produced by spraying dirty water and chemicals. Which are toxic in a way.

They are selling vegetables without chemicals and fresh water here. He also thanked the Canwinn Foundation, who have given him the opportunity to work here by fully supporting him in this work.

Follow us on Facebook 

Read More News

 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *