Politics

Pankaj Davar – जीएसटी विभाग में हो रहा बड़ा गोलमाल

Pankaj Davar

 

Viral Sach : Pankaj Davar – 24 घंटे से लगातार सैकड़ों की संख्या में जिले में काम करने वाले सीए जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर इनके प्रदर्शन का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे पंकज डावर ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारी बताएं कि जिस 15 करोड़ रुपए के लेनदन को लेकर विभाग ने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट को जेल भेजा है। क्या विभाग के अधिकारी यह बताएंगे कि 15 करोड़ रुपए किस के खाते में गए हैं।

वह व्यक्ति कौन है और कहां है। जिस अधिकारी ने फाइल पास की है और 15 करोड़ रुपए जिसके भी अकाउंट में देने के आर्डर पास किए हैं। वह अधिकारी कहां है ? विभाग के अधिकारी यह बताएं कि आखिर दो चार्टर्ड अकाउंटेंट ने ऐसी कौन सी गलती कर दी उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया और पकड़ कर जेल भेज दिया गया। यह इस सरकार की कैसी न्याय व्यवस्था है जिसमें हर वर्ग परेशान है।

पंकज डावर ने कहा कि पूरी योजना के तहत विभाग के अधिकारियों ने 15 करोड़ रुपए जीएसटी से संबंधित एक उद्योगपति के अकाउंट देने के आर्डर करते हैं। उन अधिकारियों का ट्रांसफर करके उन्हें तो बचा लिया जाता है। कितनी हैरानी की बात है कि डिपार्टमेंट उस व्यक्ति को नहीं पकड़ता जिसके अकाउंट में 15 करोड़ रुपए भेजे गए। बल्कि 2 चार्टर्ड अकाउंटेंट को पकड़ लिया जाता है। जो सिर्फ जीएसटी फाइल करने का काम करते हैं।

पंकज डावर ने कहा कि सरकार इस मामले में जल्द से जल्द संज्ञान ले और कोर्ट में माफीनामा दिला कर दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट को बाइज्जत बरी करें,साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो लोग जीएसटी के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए का घोटाला करने में जुटे हुए हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप कटारिया, युवा कांग्रेस नेता भारत मदान, पुनीत गुप्ता, सीए अमित गुप्ता, सीए नितिन कटारिया, सीए मनीष आहूजा, सीए अनूप राव, अमित कोचर, धर्मेंद्र मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Sharu Jewellers, pankaj davar

Translated by Google 

Viral Sach : Pankaj Davar – For the last 24 hours, hundreds of CAs working in the district are protesting against the action of the GST department, but their performance is not making any difference to the state government and administrative officials.

Pankaj Davar, who reached the protest site, said that the officials of the GST department should tell that the department has sent two chartered accountants to jail for the transaction of Rs 15 crore. Will the officials of the department tell into whose account Rs 15 crore has gone.

Who is that person and where is he. The officer who has passed the file and has passed orders to give Rs 15 crore to whose account. Where is that officer? The officials of the department should tell what mistake the two chartered accountants made, they were called for talks and caught and sent to jail. What kind of judicial system is this government in which every section is troubled.

Pankaj Davar said that under the whole scheme, the officials of the department order to give Rs 15 crore to the account of an industrialist related to GST. Those officers are saved by transfer. How surprising that the department does not catch the person in whose account Rs 15 crore was sent. Rather 2 chartered accountants are caught. Those who only do the work of filing GST.

Pankaj Davar said that the government should take cognizance of this matter as soon as possible and acquit both the chartered accountants of dishonor by giving an apology in the court, as well as take action against those people who are involved in scam of crores of billions of rupees in the name of GST. Are.

Senior Congress leader Kuldeep Kataria, Youth Congress leader Bharat Madan, Puneet Gupta, CA Amit Gupta, CA Nitin Kataria, CA Manish Ahuja, CA Anoop Rao, Amit Kochhar, Dharmendra Mishra and others were present on the occasion.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *