Viral Sach : गुरुग्राम के सेक्टर 4 के ग्रामीण विकास समिति स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साइबर सिटी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट पंकज डावर ने स्कूल के बच्चो को स्कूल बैग एवं चॉकलेट, बिस्किट व अन्य उपहार कुछ अनोखे तरीके से ही क्रिसमस का त्यौहार मनाया।
इस मौके पर उनके साथ क्लब के जनरल सेक्रेटरी विकास चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुमित वोहरा, डायरेक्टर एमएस कुशवाहा एवं भारत मदान उपस्थित रहे। इस मौके पर पंकज डावर ने शहर के समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी नए साल या फिर क्रिसमस को सेलिब्रेट करना चाहते हैं वे अपनी ओर से जरूर कुछ ऐसा प्रयास करें जिससे कि गरीब परिवार के लोगों को मदद मिल सके।
गरीब बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने का उद्देश्य ही रहा कि उनके द्वारा कुछ बच्चों को पाठ्य सामग्री या अन्य वस्तुओं की मदद मिल सके। पंकज डावर ने कहा कि उनका प्रयास है कि शहर में ज्यादातर गरीब तबके के लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक लोगों को साथ में जोड़कर ऐसे लोगों की मदद करें जो आर्थिक रूप से काफी परेशान है। उनकी टीम लगातार इस गरीब तबकों को सहायता के लिए कार्य कर रही है।
Leave your comment