Viral Sach : गुरुग्राम के सेक्टर 4 के ग्रामीण विकास समिति स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साइबर सिटी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट Pankaj Davar ने स्कूल के बच्चो को स्कूल बैग एवं चॉकलेट, बिस्किट व अन्य उपहार कुछ अनोखे तरीके से ही क्रिसमस का त्यौहार मनाया।
इस मौके पर उनके साथ क्लब के जनरल सेक्रेटरी विकास चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुमित वोहरा, डायरेक्टर एमएस कुशवाहा एवं भारत मदान उपस्थित रहे। इस मौके पर पंकज डावर ने शहर के समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी नए साल या फिर क्रिसमस को सेलिब्रेट करना चाहते हैं वे अपनी ओर से जरूर कुछ ऐसा प्रयास करें जिससे कि गरीब परिवार के लोगों को मदद मिल सके।
गरीब बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने का उद्देश्य ही रहा कि उनके द्वारा कुछ बच्चों को पाठ्य सामग्री या अन्य वस्तुओं की मदद मिल सके। पंकज डावर ने कहा कि उनका प्रयास है कि शहर में ज्यादातर गरीब तबके के लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक लोगों को साथ में जोड़कर ऐसे लोगों की मदद करें जो आर्थिक रूप से काफी परेशान है। उनकी टीम लगातार इस गरीब तबकों को सहायता के लिए कार्य कर रही है।
Translated by Google
Viral Sach: Pankaj Davar, District President of Rotary Club of Gurgaon Cyber City, at Gramin Vikas Samiti School, Sector 4, Gurgaon, celebrated the Christmas festival in a unique way by giving school bags and chocolates, biscuits and other gifts to school children.
Club General Secretary Vikas Chopra, Treasurer Sumit Vohra, Director MS Kushwaha and Bharat Madan were present with him on this occasion. On this occasion, Pankaj Davar appealed to the social workers of the city and said that those who want to celebrate the New Year or Christmas must make some effort on their part to help the poor families.
The purpose of celebrating Christmas with poor children was that through them some children could be helped with study material or other things. Pankaj Davar said that it is his endeavor to provide help to most of the poor people in the city by connecting maximum social people together and help such people who are financially very troubled. His team is continuously working to help these poor sections.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube