Viral Sach : Pankaj Davar – दिल्ली में ईडी दफ्तर में राहुल गांधी को बुलाए जाने के मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है। सोमवार को सुबह से ही हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे। जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई।
वही गुरुग्राम से अपनी टीम के साथ दिल्ली प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने कहा कि उनके दर्जनों साथियों को पुलिस ने बिना किसी वजह बताए ही हिरासत में लिया। यहां साफ दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारे पर पूरी तरह से काम कर रही है। इसी तरह ईडी और सीबीआई भी पूरी तरह से मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है।
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को मजबूत करने के लिए अब राहुल गांधी और गांधी परिवार को बिना किसी वजह से बदनाम और परेशान करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है। इस केस में ईडी द्वारा राहुल गांधी को दफ्तर बुलाया गया।
दरअसल वह कोई केस ही नहीं है। जिस केस में राहुल गांधी को ईडी के दफ्तर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा के अन्य नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। जिसको लेकर वह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
पंकज डावर ने कहा कि देश के करोड़ों युवाओं में भाजपा द्वारा कराई गई इस घिनौनी हरकत से आक्रोश बढ़ गया है। देश में मौजूदा माहौल किस तरह का है, यह सबके सामने है। पंकज डावर ने कहा कि देश में बिगड़ते हालात के जिम्मेदार भी सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार है।
पंकज डावर ने कहा कि मोदी सरकार समझती है कि इस तरह के हथकंडे अपनाकर वह कांग्रेस पार्टी पर दबाव बना लेगी। लेकिन मोदी सरकार यह भूल रही है कि इस बार इस सरकार ने गलत पंगा ले लिया है। भाजपा की सरकार देश में जो करवा रही है, विपक्षी पार्टियों के साथ जो हो रहा है, देश की जनता सब देख रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव मे इसका करारा जवाब जनता खुद देगी।
Viral Sach: Pankaj Davar – There is a lot of anger among Congress workers over the matter of calling Rahul Gandhi to the ED office in Delhi. Thousands of Congress workers reached Delhi since morning on Monday. Those who were arrested by the Delhi Police and any kind of demonstration was banned.
Congress leader Pankaj Davar, who came from Gurugram to protest in Delhi with his team, said that dozens of his colleagues were detained by the police without giving any reason. It is clearly visible here that the Delhi Police is working completely at the behest of the BJP. Similarly, ED and CBI are also working completely on the behest of Modi government.
Pankaj Davar said that the BJP is now using the ED to vilify and harass Rahul Gandhi and the Gandhi family without any reason to strengthen the upcoming 2024 Lok Sabha elections. In this case, Rahul Gandhi was called to the office by the ED.
Actually it is not a case at all. In which case Rahul Gandhi had to go to ED’s office. He said that Modi and other BJP leaders are troubled by the growing popularity of Rahul Gandhi. For which he is adopting such tactics.
Pankaj Davar said that anger has increased among crores of youth of the country because of this heinous act done by the BJP. What is the current atmosphere in the country, it is in front of everyone. Pankaj Davar said that only and only Modi government is responsible for the deteriorating situation in the country.
Pankaj Davar said that the Modi government thinks that by adopting such tactics, it will put pressure on the Congress party. But the Modi government is forgetting that this time this government has taken a wrong turn. The people of the country are watching what the BJP government is getting done in the country, what is happening with the opposition parties. The people themselves will give a befitting reply to this in the coming Lok Sabha elections.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube