Viral Sach : Pankaj Davar – गुड़गांव की विभिन्न कालोनियों में सड़कों के निर्माण में नगर निगम ने सैकड़ों करोड़ रुपए पानी की तरह बहाए हैं। लेकिन सड़क निर्माण में इतना अधिक भ्रष्टाचार किया गया है कि ज्यादातर कालोनियों की सड़कें महज 2 से 3 साल में ही उबड़ खाबड़ हो चुकी है।
इसके पीछे सड़क निर्माण कार्य में किया गया भ्रष्टाचार सबसे बड़ा कारण है, यह आरोप कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने निगम के ठेकेदारों, अधिकारियों, मेयर टीम और पार्षदों पर लगाए हैं।
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में कोई भी ऐसा वार्ड नहीं है जिन वार्डों की कॉलनियों में सड़कों का नया निर्माण नहीं किया गया हो। लेकिन नए निर्माण के बाद ही ज्यादातर कालोनियों की सड़कों में या तो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं या फिर सड़के खराब हो गई है।
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है, यहां अधिकारी हो या नेता हर कोई कमीशन पर काम कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस बार बीते निगम कार्यकाल के 4 सालों में निर्मित की गई सभी सड़कों की जांच होनी चाहिए।
सड़कों की जांच के बाद निर्माण में इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है उसका दूध का दूध पानी का पानी अपने आप हो जाएगा। पंकज डावर ने कहा कि ज्यादातर कालोनियों में तो महज 1 से 2 साल पहले निर्मित की गई सड़के खराब हो चुकी है, इसके पीछे क्या कारण है, प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए।
इस संदर्भ में जल्द ही वे बीते 4 साल के दौरान खराब हुई सड़कों को चिन्हित करके उसकी पूरी जानकारी एकत्र करेंगे और इसकी लिखित शिकायत करके जांच की मांग भी करेंगे।
पंकज डावर ने यह भी कहा कि जिन वार्डों की नवनिर्मित सड़कें उबड़ खाबड़ हो चुकी हैं आखिर उसकी जांच की मांग वहां के पार्षद क्यों नहीं करते, नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा आखिर यहां के पार्षद क्यों नहीं उठाते यह अपने आप में ही एक बड़ा सवाल है। यह ऐसे सवाल है जो निगम पार्षदों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने की तरफ इशारा करते हैं।
Translated by Google
Viral Sach : Pankaj Davar – The Municipal Corporation has spent hundreds of crores of rupees like water in the construction of roads in various colonies of Gurgaon. But so much corruption has been done in road construction that the roads of most of the colonies have become rough in just 2 to 3 years.
Corruption in road construction work is the biggest reason behind this, Congress Business Cell Chairman Pankaj Davar has leveled these allegations on the corporation’s contractors, officers, mayor’s team and councillors.
Pankaj Davar said that there is no such ward in Gurugram, in whose colonies the roads have not been newly constructed. But only after the new construction, the roads of most of the colonies have either got potholes or the roads have deteriorated.
Pankaj Davar said that Gurugram Municipal Corporation has become the biggest den of corruption, whether it is an officer or a leader, everyone is working on commission. He has demanded from the administration that this time all the roads constructed in the last four years of the corporation’s tenure should be investigated.
After checking the roads, such a huge corruption has been done in the construction that the milk of milk will automatically become water of water. Pankaj Davar said that in most of the colonies, the roads constructed just 1 to 2 years ago have become dilapidated, what is the reason behind this, the administrative officials should investigate it.
In this context, soon they will identify the damaged roads during the last 4 years and collect complete information about it and will also demand an inquiry by making a written complaint about it.
Pankaj Davar also said that why the councilors do not demand an inquiry into the wards whose newly constructed roads have become rough, why the councilors do not raise the issue of corruption in the Municipal Corporation, this is a problem in itself. Big question. These are the questions that point towards corporators being involved in corruption.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube