Viral Sach : Pankaj Davar – नगर निगम से हटाए गए सफाई कर्मियों ने सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर शहर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने भारतीय निगम कर्मचारी यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गौरव टांक के नेतृत्व में निगम कमिश्नर का पुतला फूंका साथ ही निगम कमिश्नर के घर का घेराव किया। वही इन कर्मचारियों के प्रदर्शन को कांग्रेस नेता पंकज डावर ने अपना पूर्ण समर्थन दिया।
प्रदर्शन के दौरान गौरव टांक ने बताया कि जून माह में नया टेंडर जारी करने के बाद करीब 80 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया था, जिसके बाद से ही कर्मचारी अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बीते माह निगम कमिश्नर ने खुद कर्मचारियों का धरना लिखित आश्वासन देकर समाप्त करवाया था।
उस दौरान निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया था कि 10 दिन के अंदर सभी कर्मचारियों की बहाली हो जाएगी, लेकिन अब वही निगम कमिश्नर अपने वादे से मुकर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों को उनके खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिसिया कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं।
इस मौके पर कर्मचारियों के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने कहा कि कोई भी कर्मचारी इस निकम्मी सरकार के किसी भी अधिकारी की धमकी से डरने वाली नहीं है। सभी कर्मचारी अपने हक की लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक उनका हक में नहीं मिल जाता।
कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार के नेता और अधिकारी कान खोल कर सुन ले, यह सफाई कर्मचारी निहायत ही गरीब है, अगर इनकी बद्दुआ लगी तो कोई भी नेता और अधिकारी चैन की नींद नहीं सो पाएगा।
पंकज डावर ने कहा कि सभी कर्मचारियों की मांग का पूर्ण समर्थन करते है साथ ही वादा भी करते हैं कि अगर इस सरकार में कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई तो आने वाली कांग्रेस की सरकार सभी कर्मचारियों को उनका हक दिलाएगी और जब से कर्मचारी नौकरी से निकाले गए हैं तब से उनका सम्मान भत्ता जोड़कर उनको दिलाएगी।
इस मौके पर सुरेश उज्जैनवाल, नरेंद्र बहोता, राकेश सारसर, कौशल, संतोष राणा, पूजा, हरि, राजवीर, राहुल, नरेश, नवीनऔर वेद प्रकाश बागड़ी समेत अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Pankaj Davar – Hundreds of sanitation workers who were removed from the Municipal Corporation united and demonstrated fiercely in the city. During this, all the employees burnt the effigy of the corporation commissioner under the leadership of Gaurav Tank, Haryana State President of the Corporation Employees Union of India, and surrounded the corporation commissioner’s house. At the same time, Congress leader Pankaj Davar gave his full support to the performance of these employees.
During the demonstration, Gaurav Tank said that after issuing a new tender in the month of June, about 80 employees were removed from their jobs, since then the employees were protesting demanding their reinstatement. Last month, the corporation commissioner himself got the strike of the employees ended by giving a written assurance.
During that time, the corporation commissioner had assured that all the employees would be reinstated within 10 days, but now the same corporation commissioner is going back on his promise and is also threatening the protesters with police action if they protest against him.
On this occasion, Congress Business Cell Chairman Pankaj Davar, who came on the road in support of the employees, said that no employee is going to be afraid of threats from any officer of this useless government. All the employees will continue to fight for their rights till they do not get their rights.
Congress leader Pankaj Davar said that the leaders and officers of the BJP government should listen with open ears, this sanitation worker is very poor, if he is cursed, then no leader and officer will be able to sleep peacefully.
Pankaj Davar said that he fully supports the demand of all the employees and also promises that if the employees are not reinstated in this government, then the coming Congress government will give their rights to all the employees and since the employees were fired Since then they will get their respect by adding allowance.
Suresh Ujjainwal, Narendra Bahota, Rakesh Sarsar, Kaushal, Santosh Rana, Pooja, Hari, Rajveer, Rahul, Naresh, Naveen and Ved Prakash Bagdi and other staff leaders were present on this occasion.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube