Politics

Pankaj Davar – कोविड-19 के मामलों में भी सरकार बोल रही झूठ पर झूठ

pankaj davar

Viral Sach : Pankaj Davar – कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था के मामले में सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है यह कहना है कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर का।

पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने दावा किया है कि हरियाणा में वैक्सीनेशन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है जो पूरी तरह से झूठा प्रतीत होते हैं।

पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में रोजाना सैकड़ों स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्य हो रहा है ज्यादातर वैक्सीनेशन केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी जा सकती है। इन केंद्रों पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइने अपने आप में बयां करती है कि अभी कितना अधिक वैक्सीनेशन का कार्य बाकी है।

उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि गुरुग्राम में मलिन बस्तियों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बहुत से लोग अभी ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीनेशन की पहली डोज भी नहीं ली है जिनको वैक्सीनेट करने के लिए प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करें और शहर के हर व्यक्ति को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का कार्य करें।

पंकज डावर ने कहा कि सरकार बढ़ते कोविड-19 मामले को देखते हुए अगर वैक्सीनेशन अभियान में किसी तरह की समस्या है तो समाजसेवी संस्थाएं प्रशासन की मदद के लिए तैयार है, जो विभिन्न कैंपों के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए अपना योगदान देना चाहती है।

प्रशासन ऐसी संस्थाओं की मदद का आवाहन करें और सामाजिक संस्थाओं को कैंप उपलब्ध कराएं जिससे कि अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेट किया जा सके।

Translated by Google 

Viral Sach: Pankaj Davar – In the matter of health arrangements being made to prevent Kovid-19 infection, the government is lying on lies, says Congress Business Cell Chairman Pankaj Davar.

Pankaj Davar said that the Khattar government of Haryana has claimed that the vaccination work is going on in the final stage in Haryana, which appears to be completely false.

Pankaj Davar said that vaccination work is being done daily at hundreds of places in Gurugram, long queues can be seen at most of the vaccination centers. The long queues at these centers tells in itself that how much more vaccination work is yet to be done.

He has appealed to the district administration that there are still many people living in slums and slums in Gurugram who have not even taken the first dose of vaccination, for whom the administration should take systematic action to vaccinate and every person in the city. Do the work of vaccinating as soon as possible.

Pankaj Davar said that in view of the increasing Covid-19 case, if there is any problem in the vaccination campaign, then social organizations are ready to help the administration, who want to contribute to vaccinate people through various camps. Is.

The administration should appeal for the help of such organizations and provide camps to social organizations so that maximum number of people can be vaccinated by setting up camps at different places.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *