Administration

Pankaj Davar – निगम से व्यापारियों को लूटने का काम करा रही है सरकार

pankaj davar

Viral Sach : Pankaj Davar – नगर निगम द्वारा बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रेड लाइसेंस के नाम पर की जा रही दुकानों की सीलिंग पर कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने सरकार को घेरा है।

पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की सरकार अब नगर निगम के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को लूटने का काम करा रही है। नगर निगम ट्रेड लाइसेंस के नाम पर रोजाना कई दर्जन दुकानों को सील कर रहा है साथ ही दुकानदारों को नाजायज परेशान कर रहा है।

पंकज डावर का कहना है कि बीते 1 साल से शॉपिंग मॉलों में बनी दुकाने बंद पड़ी थी दुकानों के किराएदार बंद दुकानों का किराया अपनी जेब से दे रहे थे। महामारी के कारण कितने दुकानदारों की कमर पहले से टूटी हुई है, लेकिन फिर भी इस सरकार के लोग व्यापारियों पर किसी भी तरह की रहम नहीं करना चाहते।

सरकार और सरकार में तैनात अधिकारियों को हर जगह सिर्फ व्यापारी ही नजर आ रहा है। निगम अधिकारियों को लगता है कि सिर्फ व्यापारियों से ही राजस्व इकट्ठा किया जा सकता है। पंकज डावर ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है।

पहले तो दुकानों को सील कर दिया जाता है उसके बाद जो व्यापारी अपनी सीलिंग हटवाने के लिए लाइसेंस मांगने पहुंचते हैं उन्हें नाजायज कागजों के फेर में फंसा कर भ्रष्टाचार किया जाता है। पंकज डावर ने कहा कि कोई भी ऐसा शॉपिंग मॉल नहीं है जिसके दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं चाहते हैं हर कोई ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए तैयार है। निगम को अगर ट्रेड लाइसेंस पर कार्रवाई करनी थी तो सबसे पहले वह सभी शॉपिंग मॉल्स में कैंप लगाकर दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस जारी करता।

अगर कोई दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं लेता फिर उसके खिलाफ सीलिंग अभियान चलाया जाता तो वाजिब भी होता, लेकिन इस सरकार में तो सिर्फ मारो-काटो और राज करो वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

पंकज डावर ने सभी व्यापारियों का आवाहन किया कि वह एक मंच पर एकजुट होकर इसका विरोध करें, सभी व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस तैयार है। पंकज डावर ने नगर निगम प्रशासन से सवाल भी किया कि पूरे हरियाणा में सिर्फ गुड़गांव में ट्रेड लाइसेंस को लेकर व्यापारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है।

हरियाणा के अन्य किसी भी जिले में कोई भी व्यापारी अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, ना ही उसके खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई की जा रही है, फिर गुड़गांव के ही व्यापारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है। पंकज डावर ने नगर निगम कमिश्नर से भी आवाहन किया कि यहां के सभी शॉपिंग मॉल में ट्रेड लाइसेंस के लिए पहले कैंप लगाकर सभी दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस जारी किया जाए अगर कोई दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं ले फिर उस पर कार्रवाई की जाए।

Translated by Google 

Viral News: Congress Business Cell Chairman Pankaj Davar has surrounded the government on the sealing of shops being done by the Municipal Corporation in the name of trade license continuously for the past few days.

Pankaj Davar said that the BJP government is now getting the work done by the municipal officials to loot the traders. The Municipal Corporation is sealing several dozen shops daily in the name of trade license and is harassing the shopkeepers illegally.

Pankaj Davar says that for the last one year the shops built in shopping malls were lying closed, the tenants of the shops were paying the rent of the closed shops from their own pocket. The back of so many shopkeepers is already broken due to the pandemic, but still the people of this government do not want to show any kind of mercy to the traders.

The government and the officers posted in the government are seeing only traders everywhere. Corporation officials feel that revenue can be collected only from traders. Pankaj Davar said that big corruption is also being done in the name of giving trade license.

First the shops are sealed, after that the traders who come to ask for license to get their sealing removed, they are trapped in illegitimate papers and corruption is done. Pankaj Davar said that there is no such shopping mall whose shopkeepers do not want trade license, everyone is ready to take trade license. If the corporation had to take action on the trade license, then first of all it would have organized camps in all the shopping malls and issued trade licenses to the shopkeepers.

If a shopkeeper did not take a trade license, then a sealing campaign would have been launched against him, but in this government, only the saying of kill, cut and rule is being implemented.

Pankaj Davar appealed to all the traders to oppose it unitedly on one platform, Congress is ready to raise the voice of all the traders. Pankaj Davar also questioned the municipal administration as to why traders are being harassed in Haryana only for trade license in Gurgaon.

No trader in any other district of Haryana has taken trade license till now, nor is any such action being taken against him, then why are the traders of Gurgaon being harassed. Pankaj Davar also appealed to the municipal commissioner to issue trade license to all the shopkeepers by setting up a camp for trade license in all the shopping malls.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *