Politics

Pankaj Davar – अधिकारियों की लापरवाही चरम पर, सड़कों से नहीं उठ रहा कूड़ा, जिम्मेदार कौन ?

pankaj davar

 

Viral Sach : Pankaj Davar – गुरुग्राम के निगम अधिकारी एसी गाड़ियों से चलते हैं, एसी कमरों में बैठते हैं और एसी ऑफिस में आराम फरमाने के बाद वापस घर चले जाते हैं।

लेकिन उन्हें साइबर सिटी की सड़कों पर जहां सैकड़ों जानवर रोजाना पूरे शहर में कूड़े में मुंह मारते हर व्यक्ति को मिल जाएंगे, लेकिन निगम के अधिकारियों को ना तो सड़कों पर पड़ा कूड़ा दिखता है और ना ही सड़कों पर पड़ी गंदगी से उनका कोई लेना-देना दिखता है।

कारण यह है कि निगम में किसी अधिकारी की कोई जिम्मेदारी ही तय नहीं है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का। पंकज डावर ने कहा कि साइबर सिटी को कचरा सिटी आखिर क्यों बनाया जा रहा है।

क्या निगम के पास इतने पैसे नहीं है कि वह कूड़े उठाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने वाले ठेकेदारों को समय पर पेमेंट कर सकें। पंकज डावर ने कहा कि साइबर सिटी की सड़कों पर फैली गंदगी को देख जब उन्होंने कुछ ठेकेदारों से बात की तो पता लगा कि निगम के एडिशनल कमिश्नर कार्यालय से बीते 5 महीनों से कूड़ा उठाने वालों की पेमेंट ही रिलीज नहीं हुई है।

जितने दिन तक उनके पास पैसे थे उन्होंने अपने दम पर शहर का कूड़ा उठाया, लेकिन चहेते ठेकेदारों को एडीशनल कमिश्नर कार्यालय से पेमेंट तो जारी हो गई लेकिन जो सही मायने में बीते 5 महीनों से अपनी जेब से पैसा लगाकर कूड़ा उठवा रहे हैं, उनका पैसा ही नहीं रिलीज हुआ।

जिसकी वजह से कई कंपनियों के 5 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर आज कूड़ा उठाने के लिए सड़कों पर ही नहीं उतरे, जिस वजह से आज सड़कों पर कूड़ा अधिक दिख रहा है।

पंकज डावर ने कहा कि अभी हाल ही में डोर टू डोर कूड़ा उठाने में भी अधिकारियों के लापरवाही का मामला सामने आया था, जिसमें सामने अधिकारियों की लापरवाही से ही समस्या पैदा हुई।

इस तरह की समस्याएं आखिर साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर क्यों सामने आ रही हैं, क्या निगम में कुछ ऐसे अधिकारी है जिनकी समय पर डिमांड पूरी नहीं होती इसलिए इस तरफ समस्या आ रही है, या कोई और समस्या है।

इस पर उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए। पंकज डावर ने कहा कि अगर निगम अधिकारियों ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर जल्द संज्ञान नहीं लिया तो कांग्रेस की ओर से शहर बढ़ती गंदगी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता निगम कार्यालय का घेराव करेंगे और उच्च अधिकारियों से मामले में जवाब मांगेंगे।

Translated by Google 

Viral Sach: Pankaj Davar – Corporation officials of Gurugram travel by AC vehicles, sit in AC rooms and go back home after resting in AC office.

But on the streets of cyber city, where hundreds of animals will be found every day in the whole city, every person spitting in the garbage, but the corporation officials neither see the garbage lying on the roads nor they have anything to do with the dirt lying on the roads. Looks

The reason is that there is no fixed responsibility of any officer in the corporation, says senior Congress leader Pankaj Davar. Pankaj Davar said why Cyber City is being made a Garbage City.

Doesn’t the corporation have enough money to make timely payments to the contractors who run the garbage picking tractor trolleys? Pankaj Davar said that seeing the filth spread on the roads of Cyber City, when he talked to some contractors, he came to know that the payment of garbage collectors has not been released from the Additional Commissioner’s office of the corporation for the last 5 months.

As long as they had money, they picked up the garbage of the city on their own, but the payment was released to the favorite contractors from the Additional Commissioner’s Office, but those who have been collecting garbage from their own pocket for the last 5 months, their money Not only released.

Because of which more than 5 dozen tractors of many companies did not come on the roads to pick up the garbage today, due to which more garbage is visible on the roads today.

Pankaj Davar said that recently a case of negligence of the officials in door to door garbage collection had come to the fore, in which the problem arose due to the negligence of the officials in front.

Why such problems are coming to the fore regarding the cleanliness arrangements, are there some officers in the corporation whose demands are not fulfilled on time, hence the problem is coming from this side, or is there any other problem.

Higher authorities should take cognizance of this as soon as possible. Pankaj Davar said that if the corporation officials do not take immediate cognizance of the city’s cleanliness system, then Congress workers will gherao the corporation office on behalf of the Congress on the issue of increasing filth in the city and will seek answers from higher officials in the matter.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *