Politics

Pankaj Davar – नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, सोच बदलनी होगा

Pankaj Davar

 

Viral Sach : Pankaj Davar – भाजपा की सरकार जब आई तो लोगों को लगा कि देश बदलने वाला है लेकिन यह सरकार तो 9 सालों तक सिर्फ नाम बदलती रह गई, आज मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर का नाम बदल कर गुरुग्राम सिटी सेंटर रखने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

पंकज डावर ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में हुडा डिपार्टमेंट का नाम बदलकर एचएसवीपी रखा गया और उसके बाद अब हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर रखा गया है।

यह सब करके भाजपा की सरकार आखिर जनता को कौन सी सहूलियत प्रदान कर रही हैं, क्या मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने से किराया कम हो जाएगा, या फिर कोई और सहूलियत मिलेगी, यह तो सिर्फ लोगों में भ्रम पैदा करने वाली बात है, भाजपा वाले अगर सही में कुछ बदलना चाहते हैं तो अपनी सोच बदलें जिससे हमारे देश और हमारे प्रदेश की तरक्की हो।

पंकज डावर ने कहा कि दरअसल जहां-जहां भाजपा वालों को हुडा नाम दिखता है वहां वहां भाजपा वालों को हुडा की जगह हुड्डा नजर आता है दरअसल अब भाजपा वालों के सपने में भी हुड्डा आने लगे हैं। भाजपा वालों के बीच हुडा का यह डर साफ तौर पर बता रहा है आने वाली सरकार हुड्डा की होगी।

पंकज डावर ने कहा कि सरकार के पास बहुत से ऐसे गांव और क्षेत्रों के नाम बदलने के आवेदन दिए गए हैं वे आवेदन जो आम लोगों के लिए जरूरी है वह भाजपा को नहीं दिखाई देते। भाजपा तो चर्चा में रहने के लिए और लोगों में असमंजस पैदा करने के लिए इस तरह का कार्य करती है। लेकिन अब भाजपा वाले कुछ भी कर ले प्रदेश की जनता ने अब जो ठान लिया है वह करके ही दम लेंगे।

Translated by Google 

Viral Sach: Pankaj Davar – When the BJP government came, people felt that the country was going to change, but this government only changed the name for 9 years, today the name of the metro station HUDA City Center was changed to Gurugram City Center. Senior leader Pankaj Davar reacted sharply.

Pankaj Davar said that the way HUDA department was renamed HSVP in Haryana and after that now HUDA City Center metro station has been renamed Gurugram City Center.

By doing all this, what facility is the BJP government providing to the public, will the fare be reduced by changing the name of the metro station, or will there be some other facility, this is just a matter of creating confusion among the people, BJP people If you really want to change something, then change your thinking so that our country and our state can progress.

Pankaj Davar said that in fact, wherever BJP people see the name of Hooda, instead of Hooda, BJP people see Hooda. This fear of Hooda among BJP people is clearly telling that the coming government will be of Hooda.

Pankaj Davar said that many applications have been given to the government to change the names of such villages and areas, those applications which are necessary for the common people are not visible to the BJP. BJP does such work to remain in the limelight and to create confusion among the people. But now, whatever the people of the state may do, they will be able to do whatever they have decided.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *