Viral Sach : Pankaj Davar – काला धन रखने वालों को यह सरकार किस तरह से फायदा पहुंचाना चाहती है पेश हुए देश के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है सबको बता दिया है।
पेश हुए बजट में वित्त मंत्री ने बिटकॉइन समेत अन्य डिजिटल करेंसी पर 30 प्रतिशत की टेक्स की घोषणा की है। मतलब कि 30 प्रतिशत टैक्स देने के बाद डिजिटल करेंसी वैध हो जाएगी।
यह कहना है व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर का। पंकज डावर ने कहा कि देश में कितने सालों से डिजिटल करेंसी में काला धन लग रहा है यह सरकार पहले काला धन को देश में वापस लाने और देश की जनता को 15/ 15 लाख रुपए देने की बात करती थी, लेकिन अब यही सरकार काला धन वालों को फायदा पहुंचाने के लिए किस तरह से योजना देश के सामने रख दी है, यह वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट से साफ पता चलता है।
पंकज डावर ने कहा कि डिजिटल करेंसी में लगा हुआ धन पूरी तरह से काला है जिसे यह सरकार अब सफेद करने में जुट गई है। पंकज डावर ने कहा कि शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, किसानों के नाम पर इस बजट में कुछ भी नहीं है। देश में कमरतोड़ महंगाई को रोकने के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। पंकज डावर का कहना है कि आम जनता, जो अच्छे दिन का बाट जोह रही थी उसे भाजपा के शासनकाल में कुछ भी नहीं मिला। आज आम जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।
Translated by Google
Viral Sach: Pankaj Davar – Finance Minister Nirmala Sitharaman has told everyone how this government wants to benefit those who have black money.
In the presented budget, the Finance Minister has announced a tax of 30 percent on digital currency including bitcoin. Meaning that after paying 30 percent tax, digital currency will become legal.
This is to say of Pankaj Davar, Chairman of Business Cell. Pankaj Davar said that for how many years black money is being used in digital currency in the country, earlier this government used to talk about bringing black money back to the country and giving 15/15 lakh rupees to the people of the country, but now this government is taking black money. The budget presented by the Finance Minister clearly shows how the scheme has been put in front of the country to benefit the people.
Pankaj Davar said that the money invested in digital currency is completely black, which this government is now trying to make white. Pankaj Davar said that there is nothing in this budget on education, on health, in the name of farmers. There is nothing in this budget to stop the back-breaking inflation in the country.
There is nothing in this budget to provide employment to the unemployed youth. There is nothing in this budget to empower women. Pankaj Davar says that the common people, who were waiting for good days, did not get anything during the BJP rule. Today the general public is feeling cheated.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube