Viral Sach : Pankaj Davar – कोविड-19 महामारी अलर्ट के नाम पर हरियाणा के कई जिलों में महामारी रोकने के नाम पर बाजारों में दुकानों के समय अनुसार खोलने की अनुमति और विभिन्न प्रकार की पाबंदियों पर कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला है।
पंकज डावर ने कहा कि इस सरकार ने तो व्यापारियों का भट्ठा बैठा दिया है। पूरे प्रदेश में बाजारों के नाम पर गुरुग्राम जिले का सदर बाजार काफी नामी बाजार है, लेकिन शायद ही इस बाजार का कोई व्यापारी है जो आज के समय में लाखों और करोड़ों के कर्ज में ना डूबा हो।
इसके पीछे महामारी से ज्यादा बड़ा कारण इस सरकार की नीतियां है। पंकज डावर ने कहा कि एक तरफ तो व्यापारी कर्ज में डूबा है, दूसरी तरफ व्यापारियों पर तरह तरह की पाबंदियां लगाई गई है, जिससे व्यापारियों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है।
पंकज डावर ने सवाल किया कि जिले में शराब की दुकानें तो रात के 10:00 बजे तक खोली जा सकती है, लेकिन यहां की दुकानें शाम को 6:00 बजे के बाद नहीं खोली जा सकती है।
क्योंकि खट्टर सरकार को लगता है कि शराब की दुकान खोलने से किसी को कोरोना नहीं होगा, बाजार में दुकानें शाम 6 बजे के बाद खुली तो लोगों को कोरोना हो जाएगा।
पंकज डावर ने बाजारों को बंद रखने के पीछे एक बड़ी वजह ऑनलाइन मार्केटिंग की बताई है। डावर का कहना है कि ऑनलाइन मार्केटिंग में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का हाथ है, ऐसे में बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार छोटे व्यापारियों को खत्म करना चाहती है।
हालात ऐसे ही बने रहे तो लोग ऑनलाइन मार्केटिंग के आदि हो जाएंगे, जिसके बाद छोटी-छोटी बाजारे और छोटी दुकानदारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार जल्द से जल्द बाजारों को खोलने के समय में बढ़ोतरी करें, नहीं तो सभी व्यापारी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने का काम करेंगे।
Translated by Google
Viral Sach: Pankaj Davar – In the name of Kovid-19 pandemic alert, in the name of stopping the epidemic in many districts of Haryana, permission to open shops in markets according to time and various restrictions, Pankaj Davar, Chairman of Congress Business Cell, attacked the Khattar government. Fiercely attacked.
Pankaj Davar said that this government has set up a kiln for traders. Gurugram district’s Sadar Bazar is a very famous market in the name of markets in the whole state, but there is hardly any trader in this market who is not in debt of lakhs and crores in today’s time.
The bigger reason behind this than the epidemic is the policies of this government. Pankaj Davar said that on one hand the traders are in debt, on the other hand various restrictions have been imposed on the traders, due to which the anger among the traders can be clearly seen.
Pankaj Davar questioned that the liquor shops in the district can be opened till 10:00 pm, but the shops here cannot be opened after 6:00 pm.
Because the Khattar government feels that no one will get corona by opening a liquor shop, if the shops in the market open after 6 pm then people will get corona.
Pankaj Davar has cited online marketing as a major reason behind keeping the markets closed. Davar says that big industrialists have a hand in online marketing, so the government wants to eliminate small businessmen to benefit big industrialists.
If the situation remains like this, people will become addicted to online marketing, after which small markets and small shops will be finished completely.
He demanded from the government that the government should increase the opening time of the markets as soon as possible, otherwise all the traders will work unitedly to blow the bugle against the government.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube