Viral Sach : Pankaj Davar – साइबर सिटी में बिन मौसम बरसात क्या हुई विपक्ष के हाथ जलभराव का मुद्दा मिल गया। नगर निगम के चुनावी माहौल में जब खराब सड़कों और जलभराव का मुद्दा आम हो जाए तो विपक्ष के हाथ समझो बटेर लग गई है।
शनिवार की दोपहर होते-होते अचानक ही मौसम खराब हुआ और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई। बारिश तो मात्र कुछ ही घंटे हुई लेकिन इस बारिश ने शहर का नक्शा ही बदल कर रख दिया। तेज बरसात के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया जिसके चलते कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम तो कई स्थानों पर जलभराव की तरह तरह की समस्या उत्पन्न हुई।
बारिश से हुए जलभराव के कारण आम जनता का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने खट्टर सरकार पर जमकर हमले किए। पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की सरकार अपने सबसे ज्यादा विकास कार्य गुड़गांव में बताती है, लेकिन गुड़गांव के हालात यह है कि चंद घंटों की बारिश ने पूरे शहर को परेशान कर दिया।
साइबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव के कारण कई मकान व दुकान जलमग्न हो गए। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण कई सड़कों पर इतना अधिक जल जमा हो गया कि आवागमन तक ठप हो गया।
पंकज डावर ने कहा कि यह व्यवस्थाएं भाजपा की नीतियों को दर्शाती है कि भाजपा की सभी नीतियां पूरी तरह से फेल है। जिन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढों में जल जमा हुआ है वे गड्ढे मामूली नहीं है। यह भ्रष्टाचार के गड्ढे हैं, शहर में सड़कों पर हुए गड्ढे चीख चीख कर बताते हैं कि किस तरह से यहां की सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है।
पंकज डावर ने कहा कि शहर में चंद घंटों की बरसात से जो हालात पैदा हुए वह बताते हैं कि नगर निगम में किस नीतियों के तहत विकास कार्य किए गए हैं। निगम टैक्स के नाम पर तो आम जनता का खून चूसने का काम कर रहा है वही दूसरी तरफ व्यवस्थाएं देने के नाम पर पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।
Translated by Google
Viral Sach: Pankaj Davar – What happened without rain in Cyber City, the issue of waterlogging was found in the hands of the opposition. When the issue of bad roads and waterlogging becomes common in the election environment of the Municipal Corporation, then consider that the opposition has lost its way.
By Saturday afternoon, the weather suddenly turned bad and it started raining heavily with thunder. It rained only for a few hours, but this rain changed the map of the city. Due to the heavy rains, there was water-logging in many areas of the city, due to which traffic jams at many places and water-logging-like problems arose at many places.
Raising the issue of general public due to water-logging due to rain, senior Congress leader Pankaj Davar attacked the Khattar government fiercely. Pankaj Davar said that the BJP government shows most of its development work in Gurgaon, but the situation in Gurgaon is such that a few hours of rain has disturbed the entire city.
Many houses and shops were submerged due to waterlogging in various areas of Cyber City. Due to lack of drainage system, so much water accumulated on many roads that even traffic came to a standstill.
Pankaj Davar said that these arrangements show the policies of BJP that all the policies of BJP have completely failed. The roads on which water has accumulated in big pits and pits, those pits are not minor. These are the pits of corruption, the potholes on the roads in the city scream out how corruption has been done in the construction of roads here.
Pankaj Davar said that the situation created due to few hours of rain in the city shows that under which policies the development works have been done in the Municipal Corporation. The corporation is doing the work of sucking the blood of the general public in the name of tax, on the other hand it is proving to be a complete failure in the name of providing arrangements.
Follow us on Facebook