Gurugram

Pankaj Pathak – श्री शक्ति मंदिर में सैकड़ों लोगों ने एक साथ किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

Pankaj Pathak

 

Viral Sach – Pankaj Pathak। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में हर मंगलवार की तरह इस बार ग्यारहवे मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें ना केवल लक्ष्मण विहार से पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।

बल्कि लक्ष्मण विहार के बाहर से भी अन्य भक्तों ने भी हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगायी,सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

ब्राह्मण समाज ने एक माला में आदिकाल से सनातनियों को सहेजने और संस्कार मार्ग से जोड़ने रखने का काम किया, शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य

शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने एक माला में आदिकाल से सनातनियों को सहेजने और संस्कार मार्ग से जोड़ने रखने का काम किया। ब्राह्मणों ने ही सनातन धर्म के महत्त्व को सर्व समाज को समझाया और धर्म से जोड़े रखने का काम आज भी कर रहे हैं।

यही नहीं, जन्म से लेकर मृत्यु तक के 16 संस्कारों से भी अवगत कराया। विस्तार से समाज में सनातनियों की अलग अलग भूमिका के बारे में बताया और कहा कि पंकज पाठक आज भी इसके समवाहक बने हुए हैं।वह श्रीराम सोसाइटी की ओर से हर मंगलवार को श्री शक्ति मंदिर में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं ।

उन्होंने समाज को एक सूत्र में बांधने और सनातनियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम के आयोजक पंकज पाठक और विनोद सुदान के प्रति आभार प्रकट किया। कलयुग में भगवान श्रीराम भक्त हनुमान ऐसे साक्षात और जाग्रत देव हैं जो थोड़ी सी पूजा से जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं।

हनुमान जी की उपासना से सुख, शांति, आरोग्य एवं लाभ की प्राप्ति होती है। नकारात्मक शक्तियां भी हनुमानजी के भक्तों को परेशान नहीं करती। हनुमानजी की महिमा और भक्त हितकारी स्वभाव को देखते हुए तुलसीदासजी ने हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा की रचना की थी।

इस चालीसा का नियमित या मंगलवार, शनिवार को पाठ करने के बहुत से चमत्कारी लाभ मिलते हैं। मंगल, शनि एवं पितृ दोषों से मुक्ति कि लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ लाभकारी है।

शंखनाद प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा जो सौर्य कौशिक ने नवरत्न शंख से नाद किया।

इस मंगलवार को भी शंखनाद प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा जो छोटे से बच्चे सौर्य कौशिक ने नवरत्न शंख से नाद किया। जिस तरह से बजरंग बली ने कहा था कि- “राम काज कीजै बिना मोहि कहां विश्राम..” ठीक उसी तरह हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों ने विशालता प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश की है। यह प्रयास हर मंगलवार को जारी रहेगा।

समाजसेवी पंकज पाठक का सभी भक्तों से निवेदन

इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों की अपेक्षा है कि मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ के लिए सभी लोग अपने परिवार सहित समय निकालकर पहुंचें। परिजनों और इष्ट मित्रों की यह संख्या श्री शक्ति मंदिर में बढ़ने लगी है। इस मंगलवार को नगर जनों में दोगुना उत्साह देखने को मिला।

श्री हनुमान चालीसा पाठ में शामिल लोगों द्वारा इस आयोजन की जहां सराहना की जा रही है वहीं आयोजन से जुड़े लोग भी नगर जनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने से नहीं चूक रहे। इस श्रृंखला को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश आयोजन से जुड़े सभी लोगों द्वारा की जा रही है।

आयोजन में अपने सामर्थ्य और क्षमता के अनुसार हर किसी के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। नगर जनों से यह भी अपेक्षा है कि वह भले ही सहयोग ना कर सकें लेकिन हर मंगलवार को शाम 7:00 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में जरूर हिस्सा लेवें।

छोटा सा अभियान ले रहा है बड़ा स्वरूप बजरंगबली की कृपा है, विनोद सुदान

वहीं हनुमान भक्त विनोद सुदान ने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत पांच लोगों से की गई थी। लेकिन आज सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचकर जुट रहे हैं।

भक्तों की भावना को देखते हुए हमारे पंकज पाठक जी के संगठन के द्वारा लक्ष्मण विहार के अन्य मंदिरों में भी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू होने जा रहा है। और इस नेक कार्य में आज हर हिंदू की इच्छा है कि हम संगठित हो। जिसका परिणाम है कि यह छोटा सा अभियान बड़ा स्वरूप ले रहा है।

इस मौके पर आयोजन में शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य, विनोद सुदान, स्नेहलता, आयुष, रमेश चंद्र शर्मा, सौर्य कौसिक, सुनील, संतोष, देव, तमन्ना, रुपाली, वर्षा, राज कुमार, सुनील, विनीत, विनय,आनंद, प्रशांत भरद्वाज, कुशल योगी, महेंद्र राठी, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, नीलेश सिंह, वेद प्रकाश, विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा, सत्या, योगिता, कनक, महिमा, कृष्ण, देव, लता, ख़ुशी, पिंकी, नवी, धनंजय संदीप, आयुष, संतोष ठाकुर, राज कुमार, सुनील, पंकज पाठक के अलावा अनेक गणमान्य लोगों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया है और उपस्थित भी रहे।

Translated by Google 

Viral Sach – Pankaj Pathak. Taking forward the series of collective Hanuman Chalisa recitation, under the leadership of social worker Pankaj Pathak, like every Tuesday, this time on the eleventh Tuesday, a collective Hanuman Chalisa recitation and Mahaarti was organized at Shri Shakti Mandir premises located at Shri Ram Society Laxman Vihar, in which not only Laxman Men from Vihar but also women and children attended.

Rather, other devotees from outside Laxman Vihar also attended the feet of Hanuman ji, first of all at the appointed time at 7.30 pm, there was a musical recitation of Hanuman Chalisa with the praise of Ram devotee Hanuman. Shankhnaad was also done during this. After this Mahaarti of Hanuman ji was performed. Then in the end Bhog Prasad was distributed.

The Brahmin society has done the work of saving Sanatanis in a garland and connecting them with the path of rituals, Shastri Shri Shyam Pathak Bhagwatacharya

Shastri Shri Shyam Pathak Bhagwatacharya said that the Brahmin society has done the work of saving the Sanatanis in a rosary from the beginning and keeping them connected with the path of rituals. It was the Brahmins who explained the importance of Sanatan Dharma to the entire society and are still doing the work of keeping them connected with the religion.

Not only this, he was also informed about the 16 sacraments from birth to death. Told in detail about the different role of Sanatanis in the society and said that Pankaj Pathak continues to be its facilitator. .

He thanked the organizers of the program Pankaj Pathak and Vinod Sudan for tying the society in one thread and making Sanatanis aware. Lord Shri Ram devotee Hanuman is such a real and awake God in Kalyug who gets pleased quickly with a little worship and solves the sufferings of his devotees.

Worship of Hanuman ji brings happiness, peace, health and benefits. Negative forces also do not disturb the devotees of Hanumanji. Seeing the glory of Hanumanji and the benevolent nature of devotees, Tulsidasji composed Hanuman Chalisa to please Hanuman ji.

There are many miraculous benefits of reciting this Chalisa regularly or on Tuesday, Saturday. Recitation of Hanuman Chalisa is also beneficial for getting rid of Mars, Shani and Pitra Doshas.

Shankhnaad was the center of attraction which was sounded by Saurya Kaushik with Navratna conch.

Shankhnaad was the center of major attraction on this Tuesday as well, which was blown by a small child Saurya Kaushik with Navratna conch shell. The way Bajrang Bali had said- “Ram kaj ke keijai bina mohi kahan vishram..” In the same way those who directly and indirectly helped in organizing Hanuman Chalisa recitation have made every possible effort to provide magnanimity. This effort will continue every Tuesday.

Social worker Pankaj Pathak’s request to all devotees

It is expected of all the people associated with this event that on Tuesday everyone along with their family should take out time for the recitation of Hanuman Chalisa. This number of relatives and best friends has started increasing in Shri Shakti Mandir. On this Tuesday, double the enthusiasm was seen in the people of the city.

While this event is being appreciated by the people involved in the Shri Hanuman Chalisa recitation, the people associated with the event are also not missing out on expressing their gratitude towards the people of the city. Every possible effort is being made by all the people associated with the event to take this series forward.

Cooperation is being done by everyone according to their ability and capacity in the event. It is also expected from the people of the city that even if they cannot cooperate, they must participate in the collective Hanuman Chalisa recitation every Tuesday at 7:00 pm.

A small campaign is taking a big form, Bajrangbali’s grace, Vinod Sudan

On the other hand, Hanuman devotee Vinod Sudan said that the collective Hanuman Chalisa recitation was started with five people. But today hundreds of devotees are reaching and gathering.

Looking at the sentiments of the devotees, the organization of our Pankaj Pathak ji is going to start organizing mass Hanuman Chalisa recitation in other temples of Laxman Vihar. And in this noble cause, today every Hindu wishes that we should be united. As a result of which this small campaign is taking a big form.

Shastri Shri Shyam Pathak Bhagwatacharya, Vinod Sudan, Snehlata, Ayush, Ramesh Chandra Sharma, Saurya Kausik, Sunil, Santosh, Dev, Tamanna, Rupali, Varsha, Raj Kumar, Sunil, Vineet, Vinay, Anand, Prashant Bhardwaj participated in the event. , Kushal Yogi, Mahendra Rathi, Sunil, Vineet, Vinay, Anand, Nilesh Singh, Ved Prakash, Vishnu Dutt Gaur, Sanjay Mehra, Satya, Yogita, Kanak, Mahima, Krishna, Dev, Lata, Khushi, Pinky, Navi, Dhananjay Sandeep Apart from Ayush, Santosh Thakur, Raj Kumar, Sunil, Pankaj Pathak, many dignitaries have cooperated directly and indirectly and were also present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *