Gurugram

Pankaj Pathak – पुरुषोत्तम मास में गीता के पाठ से होगा महालाभ

Pankaj Pathak

 

Viral Sach – Pankaj Pathak – गुरुग्राम। परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के निर्देशनुसार, श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता गुरुग्राम के सभी सदस्यों की मीटिंग हुई और पुरुषोत्तम मास में 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त 23 तक घर घर गीता पाठ का आव्हान किया | हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण के उपदेश अर्थात श्रीमद्भागवत गीता को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

गीता में भगवान श्री कृष्ण ने धनुर्धर अर्जुन को ज्ञान धर्म और जीवन के महत्वपूर्ण गुणों से अवगत कराया था। ऐसा कहा जाता है कि घर में भगवद गीता जरूर रखनी चाहिए और रोजाना इसका पाठ भी करना चाहिए।

भगवद गीता का पाठ करने से जीवन की कई समस्याओं का हल मिलता है। भगवद गीता का पाठ करने से व्यक्ति में न सिर्फ सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है बल्कि उसे कई प्रकार के गुप्त लाभ भी होते हैं।

परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज का कहना है कि गीता का पाठ करने से व्यक्ति के साथ साथ उसके पूरे परिवार पर सकारात्मक असर देखने को मिलता है।

इसके अलावा, गीता का पाठ करने से ऐसे कई फायदे होते हैं जिनके बारे में व्यक्ति को पता ही नहीं। तो चलिए बताते हैं आपको गीता का पाठ करने के अनूठे फायदे।

· गीता का पाठ करने से ज्ञान के साथ साथ मन की शांति की भी प्राप्ति होती है।

· गीता का पाठ रोजाना करने से जीवन की परेशानियों के हल मिल जाते हैं।

· गीता के पाठ को नियमित रूप से करने से कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

· गीता का पाठ आपको सफलता की ओर ले जा सकता है।

· गीता का पाठ करने से व्यक्ति में किसी भी परिस्थिति से लड़ने की काबिलियत आती है।

· गीता का पाठ करने से गृह शांति के साथ साथ ग्रहों की भी शांति होती है।

· गीता का पाठ करने से कुंडली में मौजूद किसी भी प्रकार का दोष दूर होता है।

· गीता का पाठ करते समय हाथ में सूत्र यानी कि धागा बांधने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।

· गीता का पाठ करने से व्यक्ति ऊपरी बाधाओं की चपेट में आने से बचा रहता है।

· गीता का पाठ नियमित रूप से करने से मृत्यु के बाद पिशाच योनी से मुक्ति मिल जाती है।

· गीता का पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

· गीता का पाठ बीमारियों से भी छुटकारा दिला सकता है।

· अगर गीता पाठ के साथ साथ घर में यज्ञ करवाया जाए तो इससे वास्तु दोष का निवारण भी हो जाता है।

· गीता का पाठ अपने शत्रुओं को पराजित करने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है।

· गीता के पाठ के प्रभाव से आपके शत्रु द्वारा आपके विरुद्ध रचे गए सभी षड्यंत्र विफल हो जाते हैं।

· भगवद गीता के पाठ से घर में मां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है।

तो ये थे गीता का पाठ करने के बेमिसाल फायदे। अगर आपको यह सब पसंद है और अच्छा लगा हो तो अपने घर पर आप अधिक मास यानी मलमास में निशुल्क गीता का पाठ श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता गुरुग्राम टीम द्वारा दिए गए नंबर बात करके बुक करवा सकते है

श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता गुरुग्राम : 9650735646, 9811333030, 9899321950, 9911148178

इस मौक़े पर गोबिंद लाल आहूजा, पंकज पाठक, सुभाष गाबा, अमित यादव, उषा भरद्वाज, उमा शंकर भारद्वाज, ठाकुर जी, हेमलता गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translated by google 

Viral Sach – Pankaj Pathak – Gurugram. As per the instruction of Param Pujya Mahamandaleshwar Geeta Manishi Swami Shri Gyananand Ji Maharaj, a meeting was held for all the members of Shri Krishna Kripa Jiyo Geeta Gurugram and in the month of Purushottam, from 18th July to 16th August 23, a call was given for Gita recitation in every house. In Hinduism, the teachings of Lord Shri Krishna i.e. Shrimad Bhagwat Geeta are considered very important.

In the Gita, Lord Shri Krishna informed archer Arjuna about the important qualities of knowledge, religion and life. It is said that Bhagavad Gita must be kept at home and it must be recited daily.

Recitation of Bhagavad Gita gives solution to many problems of life. Reciting Bhagavad Gita not only increases the ability to think and understand in a person, but also gives him many types of secret benefits.

Param Pujya Mahamandaleshwar Geeta Manishi Swami Shri Gyananand Ji Maharaj says that by reciting Geeta, positive effects can be seen on the person as well as his entire family.

Apart from this, there are many benefits of reciting the Gita which the person is not aware of. So let us tell you the unique benefits of reciting Gita.

By reciting Gita, along with knowledge, peace of mind is also attained.

Reciting Geeta daily gives solutions to the problems of life.

By regularly reciting the Gita, one gets freedom from suffering.

Recitation of Gita can lead you towards success.

By reciting Gita, a person gets the ability to fight against any situation.

By reciting Gita, there is peace of the planets along with home peace.

By reciting Gita, any kind of defect present in the horoscope is removed.

While reciting the Gita, by tying a sutra i.e. thread in the hand, negative forces stay away.

By reciting Gita, a person is saved from coming in the grip of upper obstacles.

By regularly reciting the Gita, one gets freedom from the vampire vagina after death.

Salvation is attained by reciting the Gita.

Recitation of Gita can also get rid of diseases.

If yagya is performed at home along with the recitation of Gita, then Vastu defects can also be removed from it.

Recitation of Gita is considered best to defeat your enemies.

All the conspiracies hatched against you by your enemies fail due to the influence of the recitation of Gita.

Mother Lakshmi’s abode always remains in the house by the recitation of Bhagavad Gita.

So these were the matchless benefits of reciting the Gita. If you like all this and have liked it, then you can book free Gita lessons at your home in more months i.e. Malmas by calling the number given by Shri Krishna Kripa Jio Geeta Gurugram team.

Shrikrishna Kripa Jiyo Geeta Gurugram : 9650735646, 9811333030, 9899321950, 9911148178

Dignitaries like Gobind Lal Ahuja, Pankaj Pathak, Subhash Gaba, Amit Yadav, Usha Bhardwaj, Uma Shankar Bhardwaj, Thakur ji, Hemlata were present on this occasion.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *