Viral Sach – गुरुग्राम : डॉ. यश गर्ग, आईएएस उपायुक्त गुरुग्राम को उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सोसाइटी Pankaj Pathak ने अवार्ड प्रदान किया।
गुरुग्राम में अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी ईमानदार अफसरों को श्रीराम सोसाइटी दवारा सम्मानित किया जायेगा, यह सम्मान उन्हें उनके ईमानदारी से कार्य करने के लिए दिया गया। इसके साथ ही जब से गुरुग्राम की कमान संभाली है जनता का कहना है कि तेजी से सभी कार्य ड्राइव का विशेष अवार्ड भी दिया गया।
जनता के कल्याण के सभी कार्य सुचारू रूप से होते रहें, इसके लिए गुरुग्राम के डॉ. यश गर्ग, आईएएस उपायुक्त जी कार्यों का वर्णन जितना करो उतना कम है क्योंकि जिस तरह से गुरुग्राम में सुचारू रूप से सभी सुविधाएं कोरोना के समय में सभालीं है और हर एक आमजन तक सभी को उनका लाभ दिया है।
उसके लिये श्रीराम सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पाठक जी ने उनके मान सम्मान में मिलकर गुलदस्ता एवं अवार्ड देकर पूरी श्रीराम सोसाइटी टीम की तरफ से किया बारम्बार धन्यवाद एवं आभार। मुलाकात में पंकज पाठक ने कहा गुरुग्राम के डॉ. यश गर्ग, आईएएस उपायुक्त जी जैसा ईमानदार ऑफिसर का होना गुरुग्राम की जनता के लिये बहुत बड़ा सौभाग्य है।
डॉ. यश गर्ग, आईएएस उपायुक्त जी, ने कहा, कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए इस कोरोना महासंकट के समय पंकज पाठक जी के मार्गदर्शन में व श्री राम सोसाइटी टीम का बहुत बड़ा योगदान, समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीराम सोसायटी के कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी हैं।
टीम के इस नेक काम को करने में प्रशासन की तरफ से पूरी मदत का आश्वासन दिलाया व मेरी तरफ से जो भी सपोर्ट चाहिए में आपकी हर तरह से सपोर्ट करूँगा और कहा सबसे अच्छी पंकज पाठक जी की मुझे यह बात लगती है।
आजतक जो भी कार्य के लिये कॉल आया सिर्फ जनसेवा के लिये आया और जनता की सेवा के लिये ईमानदारी से काम करने वाली कोई संस्था या किसी पर्सन के लिये में सदैव तैयार हूँ और जो भी समाज के नेक कार्यों के लिये में आपके साथ हूँ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पाठक, ने कहा कि गुरुग्राम में हमारी संस्था का उद्देश्य सोशल कायों एवं सरकार के लिए सभी योजनाओं को आगे बढ़ाना है जिससे सभी जरूरतमद लोगों को लाभ मिल सके चाहे हमको सभी सामाजिक संस्थाओं या किसी भी अधिकारी का सहारा क्यों न लेना पड़े हमको मिलकर के एक परिवार की तरह सभी सामाजिक समस्याओं को जड़ से ख़तम करना है।
श्रीराम सोसाइटी का यही उदेश्य है! आज डॉ. यश गर्ग, आईएएस उपायुक्त जी अपने अमूल्य समय में से समय निकालकर जो ख़ुशी हमारी पूरी श्रीराम सोसाइटी टीम को दी है वो हम अपने शब्दों में बयान भी नहीं कर सकते हैं उनके लिए पूरी टीम की तरफ से बारम्बार धन्यवाद करते हैं।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Dr. Yash Garg, IAS Deputy Commissioner Gurugram was awarded by National President Shri Ram Society Pankaj Pathak for his excellent work.
All the honest officers who have done excellent work in their respective fields in Gurugram will be honored by Shri Ram Society, this honor was given to them for their honest work. Along with this, ever since he took over the command of Gurugram, the public says that a special award was also given for speedy all work drives.
Dr. Yash Garg, IAS Deputy Commissioner of Gurugram, to ensure that all the works for the welfare of the public are done smoothly, the more you describe the work, the less it is, because the way in Gurugram all the facilities have been smoothly handled in the time of Corona and Everyone has been given their benefits till every common man.
For that, Pankaj Pathak, the National President of Shriram Society, gave a bouquet and award in his honour, and thanked and thanked again and again on behalf of the entire Shriram Society team. In the meeting, Pankaj Pathak said that it is a great fortune for the people of Gurugram to have an honest officer like Dr. Yash Garg, IAS Deputy Commissioner of Gurugram.
Dr. Yash Garg, IAS Deputy Commissioner, said, under the guidance of Pankaj Pathak ji and the Shri Ram Society team, a huge contribution in the field of social service, in order to prevent and prevent the spread of Corona virus Kovid-19. The works of Shri Ram Society are inspirational for the society.
Assured full help from the administration in doing this noble work of the team and whatever support is needed from my side, I will support you in every way and said that I think this is the best of Pankaj Pathak ji.
Till date, whatever call came for work, I came only for public service and I am always ready for any organization or any person working honestly for the service of the public and I am with you for whatever good works of the society.
National President Pankaj Pathak, said that the aim of our organization in Gurugram is to carry forward all the schemes for social works and government so that all the needy people can get benefits, whether we have to resort to all social organizations or any official. Together as a family, all social problems have to be eradicated from the root.
This is the aim of Shriram Society! Today, Dr. Yash Garg, IAS Deputy Commissioner, taking out time from his precious time, we cannot express in our own words the happiness that he has given to our entire Shri Ram Society team.
Follow us on Facebook