Gurugram

Pankaj Pathak – समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए

Pankaj Pathak

 

Viral Sach – Pankaj Pathak – समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है।

यह बात रविवार को श्रीराम सोसाइटी कार्यालय में श्रीराम सोसाइटी के सदस्यों द्वारा आयोजित बैठक में पंकज पाठक : राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्रीराम सोसाइटी गुरुग्राम – नेक व सामाजिक कार्य संस्था ने कही।

उन्होंने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। लेकिन आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है। उसको देखकर ऐसा अहसास होता है कि इंसान में इंसानियत का और आत्मियता का अभाव होता जा रहा है।

लेकिन समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। इस क्रम में पंकज पाठक ने कहा कि जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है।

समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं उनके उत्थान के लिए श्रीराम सोसाइटी हमेशा प्रयासरत रहती है।

अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन समाज के लिए जीना भी एक तपस्या है। क्योंकि समाज सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। इसका मौका भी हर किसी को नहीं मिलता, भगवान यदि किसी को इस लायक बनाता है तो उसे हर हाल में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

 

Pankaj Pathak

Translated by Google 

Viral Sach – Pankaj Pathak – There is no bigger virtuous work than social service. If social service is done selflessly, then the duty of humanity can be fulfilled in true sense.

Pankaj Pathak: National President – Shriram Society Gurugram – Good and social work organization said this in the meeting organized by the members of Shriram Society at Shriram Society office on Sunday.

He said that we are human and being human our first religion is to introduce humanity. But the direction in which the society is going today. Seeing him, one feels that there is a lack of humanity and intimacy in the human being.

But there are some people of the society who keep on giving the introduction of humanity through social service. Along with this, they also teach the lesson of humanity to the people of the society. In this sequence, Pankaj Pathak said that there is no greater task in life than social service.

Every citizen of the society must take out time for his social and family responsibilities as well as for social service. Shri Ram Society always strives for better education and upliftment of poor children.

Everyone lives for himself, but living for the society is also a penance. Because there is no religion bigger than social service. Not everyone gets this chance, if God makes someone worthy, then he should help the needy in every situation.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *