Gurugram

समाजसेवी Pankaj Pathak का यह अभियान बनेगा देश का अभियान

Pankaj Pathak

 

Viral Sach – गुरुग्राम। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी Pankaj Pathak की अगुवाई में दसवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया।

जिसमें न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया।इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

समाजसेवी पंकज पाठक ने कहा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कलयुग में श्री हनुमान जी एक मात्र ऐसे देवता हैं, जो आज भी मौजूद हैं कहते हैं कि अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया जाए, तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और सभी संकटों का नाश होता है।

शास्त्रों में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का दिन है। कहते हैं कि मंगलवार के दिन अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा की जाए, तो व्यक्ति के सभी दुख-संकट जल्द दूर हो जाते हैं। मंगलवार के दिन श्री हनुमान चालीसा पाठ का भी विशेष महत्व बताया गया है। कहते हैं कि अगर विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, तो व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है।

हर मंगलवार की सायं 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हनुमान चालीसा का पाठ किया । इसके पश्चात भगवान श्री हनुमान की आरती उतारी गई। इस मौके पर शास्त्री श्री श्याम सुन्दर पाठक ने कहा कि धर्म समाज को संगठित करने का एक माध्यम है।

समाज कल्याण के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने सभी समाजसेवा के कार्य करने का आह्वान किया। समाज को आगे बढ़ाना है तो सभी को एकजुट होना आवश्यक है। समाज का व्यक्ति चाहे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो, लेकिन उसे सबसे पहले अपने समाज हित पर ध्यान देना होगा। क्योंकि संगठन में ही शक्ति है।

हनुमान चालिसा को आप हर रोज यहां पढ़ सकते है, हनुमान चालीसा में लिखा है जो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है उस पर हनुमान जी के साथ ही साथ रामजी और भगवान शिव पार्वती की भी कृपा रहती है। और जिस पर रामजी की कृपा हो जाती है उस पर तो सभी की कृपा होती है, इसलिए ही तो कहते हैं कि, जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई। तो हनुमानजी के साथ रामजी की कृपा पाने के लिए हर दिन खास तौर पर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।

 

Pankaj Pathak

 

समाजसेवी पंकज पाठक का यह अभियान बनेगा देश का अभियान, प्रशांत भारद्वाज ने कहा

इस मौके पर वार्ड 10 (प्रस्तावित नया वार्ड नं 14 ) के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि हिंदू धर्म में सबसे कम समय का अनुष्ठान हनुमान चालीसा का पाठ है। जो 10 मिनट में समाप्त होता है। हनुमानजी की आरती 5 मिनट में समाप्त हो जाती है।

मात्र 15 मिनट अपने व्यस्त समय में से दे सकते हैं और लोग दे रहे हैं। जिनको मालूम नहीं है वे नहीं आ रहे हैं। उन्हें मालूम है वैसे लोग नियमित रूप से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का यह दसवां मंगलवार है। जिसे यहां के भक्तों ने विराट रूप दिया है। हनुमानजी की कृपा से समाजसेवी पंकज पाठक ,श्रीराम सोसाइटी का यह अभियान देश का अभिमान बनेगा।

इस आयोजन के संबंध में पंकज पाठक ने मीडिया को बताया कि हमारी सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए और अपनी भारतीय संस्कृति के लिए कुछ करने का की भावना वश हर मंगलवार को हम सभी मिलकर के एक छोटा सा अभियान प्रभु श्री राम कृपा और सभी स्थानीय लोगों की सहमति से हम कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रभु इच्छा और प्रेरणा के अनुसार हम सब मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हर मंगलवार को श्री शक्ति मंदिर, श्री राम सोसाइटी लक्ष्मण विहार, गली नंबर -190 में करते है।इस कार्यक्रम का समय साध्य 07:00 रहता है।आप सभी से निवेदन है सभी सपरिवार हनुमान चालीसा के पाठ के लिए समय से पहुँचे और आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर योगदान दें ।

इस मौके पर आयोजन में शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य, विनोद सुदान, स्नेहलता, आयुष, रमेश चंद्र शर्मा, सौर्य कौसिक, सुनील, संतोष, देव, तमन्ना, रुपाली, वर्षा, राज कुमार, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, प्रशांत भरद्वाज, कुशल योगी, महेंद्र राठी, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, नीलेश सिंह, वेद प्रकाश, विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा, सत्या, योगिता, कनक, महिमा, कृष्ण, देव, लता, ख़ुशी, पिंकी, नवी, धनंजय संदीप, आयुष, पंकज पाठक के अलावा अनेक गणमान्य लोगों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया है और उपस्थित भी रहे।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram. Taking forward the series of collective Hanuman Chalisa recitation, under the leadership of social worker Pankaj Pathak, collective Hanuman Chalisa recitation and Mahaarti was organized at Shri Shakti Mandir, Shriram Society, Laxman Vihar, on the tenth Tuesday.

In which not only men but also women and children participated. First of all, at the appointed time at 7.00 pm, there was a musical recitation of Hanuman Chalisa with the chanting of Ram devotee Hanuman. After this Mahaarti of Hanuman ji was performed. Then in the end Bhog Prasad was distributed.

Social worker Pankaj Pathak said that according to astrology, Shri Hanuman ji is the only deity in Kalyug, who is present even today. It is said that if he is remembered with true mind and full devotion, then all the wishes of a person are fulfilled. And all the troubles are destroyed.

In the scriptures, every day is dedicated to one or the other deity. Tuesday is the day of worship of Hanuman ji. It is said that if Hanuman ji is worshiped with true mind and full devotion on Tuesday, then all the sorrows and troubles of the person go away soon. The special importance of reciting Shri Hanuman Chalisa on Tuesday has also been told. It is said that if Hanuman Chalisa is recited methodically, then every wish of a person is fulfilled.

A large number of people participated in the collective Hanuman Chalisa recitation in the program organized every Tuesday at 7 pm. Recited Hanuman Chalisa. After this the Aarti of Lord Shri Hanuman was performed. On this occasion, Shastri Shri Shyam Sundar Pathak said that religion is a medium to unite the society.

It is necessary to unite for the welfare of the society. He called upon all to do social service. If the society has to move forward then it is necessary for everyone to be united. The person of the society may be associated with any political party, but first of all he has to pay attention to his social interest. Because there is strength in organization.

You can read Hanuman Chalisa everyday here, it is written in Hanuman Chalisa that one who recites Hanuman Chalisa every day has blessings of Lord Hanuman as well as Ramji and Lord Shiva Parvati. And the one who is blessed by Ramji, everyone is blessed, that’s why it is said that Ram’s blessings are there, everyone blesses him. So to get the blessings of Ramji along with Hanumanji, do recite Hanuman Chalisa every day especially on Tuesdays.

This campaign of social worker Pankaj Pathak will become the country’s campaign, said Prashant Bhardwaj

On this occasion, famous social worker Prashant Bhardwaj of Ward 10 (Proposed New Ward No. 14) said that the shortest ritual in Hinduism is the recitation of Hanuman Chalisa. Which ends in 10 minutes. Hanumanji’s aarti ends in 5 minutes.

You can give just 15 minutes from your busy time and people are giving. Those who do not know are not coming. They know that such people are coming regularly. He said that this is the tenth Tuesday of collective Hanuman Chalisa recitation. Which has been given a huge form by the devotees here. With the grace of Hanumanji, social worker Pankaj Pathak, this campaign of Shri Ram Society will become the pride of the country.

In relation to this event, Pankaj Pathak told the media that for the promotion of our Sanatan culture and to do something for our Indian culture, every Tuesday, a small campaign of all of us together, Lord Shri Ram’s grace and all We are doing this with the consent of the local people.

He said that according to the will and inspiration of the Lord, we all collectively recite Hanuman Chalisa every Tuesday at Shri Shakti Mandir, Shri Ram Society Laxman Vihar, Gali No.-190. The timing of this program is 07:00. Everyone is requested to reach on time for the recitation of Hanuman Chalisa with family and contribute by registering their presence in the event.

Shastri Shri Shyam Pathak Bhagwatacharya, Vinod Sudan, Snehlata, Ayush, Ramesh Chandra Sharma, Saurya Kausik, Sunil, Santosh, Dev, Tamanna, Rupali, Varsha, Raj Kumar, Sunil, Vineet, Vinay, Anand, Prashant Bhardwaj participated in the event. , Kushal Yogi, Mahendra Rathi, Sunil, Vineet, Vinay, Anand, Nilesh Singh, Ved Prakash, Vishnu Dutt Gaur, Sanjay Mehra, Satya, Yogita, Kanak, Mahima, Krishna, Dev, Lata, Khushi, Pinky, Navi, Dhananjay Sandeep Apart from Ayush, Pankaj Pathak, many dignitaries have cooperated directly and indirectly and were also present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *