Politics

Parking बनाई नहीं, अवैध पार्किंग का टैक्स वसूल रही साइबर सिटी की पुलिस

pankaj davar, parking

 

Viral Sach : Parking – मुसद्दीलाल के किस्से को सच करके दिखा रही साइबर सिटी की पुलिस। यह कहना है उन कांग्रेसियों का जिन्होंने आज पुलिस कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर शहर से अवैध पार्किंग के नाम पर किए जा रहे चालान और वाहनों को उठाने रोकने की मांग की।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर और इंदर सिंह सैनी के साथ शेखर गुर्जर, कृष्ण सैनी, बबलू प्रजापति, श्यामपाल, नरेश वशिष्ठ अरुण कुमार समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि पहले के जमाने में मुसद्दी लाल के किस्से सुनते थे जिसमें कहा जाता था कि फोन लगा नहीं और बिल हजारों का आ गया वही हाल गुरुग्राम शहर का है।

यह नगर निगम और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस मिलकर रोजाना हजारों वाहनों को अवैध पार्किंग के नाम पर चालान करती है, उसे अपने कब्जे में लेती है। पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों को तब तक नहीं छोड़ते जब तक उन्हें पूरे चालान की राशि नहीं मिल जाती।

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि शहर में नगर निगम ने जब वैध पार्किंग बनाई ही नहीं है फिर किस बिनाह पर जहां वाहन खड़े होते हैं, उस जगह को निगम अवैध पार्किंग बताती है।

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि गुरुग्राम शहर में तब तक अवैध पार्किंग के नाम पर चालान नहीं होने चाहिए जब तक नगर निगम यहां वैध पार्किंग की व्यवस्था नहीं करती है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार ने एक बार नहीं बल्कि कई बार गुरुग्राम की जनता को पार्किंग बनाने के नाम पर गुमराह किया, लेकिन आज तक शहर में कोई भी सरकारी पार्किंग नहीं बन पाई, जिसके कारण लोगों को अपने निजी कार्यों के लिए वाहनों को इधर-उधर खड़ा करना पड़ता है।

ऐसे में लोगों की मजबूरी का फायदा नगर निगम और पुलिस प्रशासन उठाते हुए वाहन मालिकों से अवैध रूप से कमाई का जरिया बनाने का कार्य करते हैं। उनकी मांग है कि निगम जब पार्किंग निर्माण करें उसके बाद ही अवैध पार्किंग के नाम पर वाहनों पर कार्रवाई करें।

Translated by Google 

Viral Sach: Parking – Cyber City police showing the story of Musaddilal as true. This is to say of those Congressmen who today handed over a memorandum to the Police Commissioner and demanded to stop challaning and lifting of vehicles in the name of illegal parking from the city.

On this occasion, along with senior Congress leaders Pankaj Davar and Inder Singh Saini, Shekhar Gurjar, Krishna Saini, Bablu Prajapati, Shyampal, Naresh Vashishtha Arun Kumar and other Congress workers were present.

On this occasion, the Congressmen said that in earlier times they used to listen to the stories of Musaddi Lal, in which it was said that the phone did not work and the bill came in thousands, the same condition is in Gurugram city.

This Municipal Corporation and Gurugram Traffic Police together challan thousands of vehicles daily in the name of illegal parking, take them under their control. The police administration does not release such vehicles until they get the full amount of the challan.

Congress leaders say that when the municipal corporation has not made legal parking in the city, then on what basis the corporation calls the place where the vehicles are parked as illegal parking.

Congress leaders say that there should not be challans in the name of illegal parking in Gurugram city until the Municipal Corporation makes arrangements for legal parking here. Congress leaders said that the BJP government not once but several times misled the people of Gurugram in the name of building parking, but till date no government parking could be built in the city, due to which people have to use vehicles for their personal purposes. Have to stand here and there.

Taking advantage of the helplessness of the people, the municipal corporation and the police administration work to make illegal means of earning from the vehicle owners. They demand that only after the corporation constructs the parking, take action against the vehicles in the name of illegal parking.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *