गुरुग्राम: Parmod Saluja – लांयस क्लब गुरुग्राम के प्रेसिडेंट, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य, पंचनद स्मारक ट्रस्ट के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष, सेठ गोपीचंद सलूजा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष, पोलारिस हॉस्पिटल के डायरेक्टर, फूड फॉर ऑल फाउंडेशन के संस्थापक, भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा के पूर्व प्रदेश सचिव, भारतीय खाद्य निगम संसदीय बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक एडवोकेट प्रमोद कुमार सलूजा ने दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी आग से कर्मचारियों की मौत होने की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतक कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रमोद सलूजा ने कहा कि घटना में जान गंवाने वाले और जख्मी हुए कर्मचारियों के साथ बीजेपी सरकार खड़ी है। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी को हिरासत में भी लिया गया है।
सरकार इस मामले में पीड़ित परिवारों को अवश्य ही न्याय दिलाएगी। सरकार पीड़ित परिवारों का हर संभव सहयोग करेगी वहीं हादसे की जांच भी कराई जा रही है कि आखिर किन कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ।
प्रमोद सलूजा ने कहा कि विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले कंपनियों को सावधानी संबंधी मानकों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की कंपनियों के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं और उनके अनुरूप काम होता है फिर भी इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया इसके कारणों की सरकार द्वारा जांच कराई जाएगी।
प्रमोद सलूजा ने मृत कर्मचारियों की आत्मा की शांति और उनके परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने का संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
Translated by Google
Gurugram: Parmod Saluja – President of Lions Club Gurugram, Founder Member of Patanjali Yogpeeth, Gurugram District President of Panchnad Memorial Trust, Founder President of Seth Gopichand Saluja Memorial Trust, Director of Polaris Hospital, Founder of Food for All Foundation, Former State Secretary of BJP Kisan Morcha Haryana, Former Member of Food Corporation of India Parliamentary Board and Gurugram District Coordinator of BJP Cooperative Cell, Advocate Pramod Kumar Saluja has expressed deep grief over the incident of death of employees due to fire in the factory in Daulatabad Industrial Area. He paid tribute to the deceased employees.
Pramod Saluja said that the BJP government stands with the employees who lost their lives and were injured in the incident. The administration is taking action on the instructions of the popular Chief Minister of the state, Naib Singh Saini. The responsible officer of the company has also been detained by the police for questioning.
The government will definitely provide justice to the victim families in this case. The government will provide all possible support to the victim families and an investigation is also being conducted to find out the reasons behind such a big accident.
Pramod Saluja said that companies manufacturing explosives should follow safety standards. He said that standards have been set for such companies and work is done in accordance with them. Still, the government will investigate the reasons behind such a big accident.
Pramod Saluja prayed to God for the peace of the souls of the deceased employees and to give strength to their families to bear this unbearable loss.