गुरुग्राम: Parmod Saluja – पंचनद स्मारक ट्रस्ट के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष, लायंस क्लब के जोनल चेयरमैन, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य, सेठ गोपीचंद सलूजा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष, पोलारिस हॉस्पिटल के डायरेक्टर, भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा के पूर्व प्रदेश सचिव, भारतीय खाद्य निगम संसदीय बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक एडवोकेट प्रमोद कुमार सलूजा ने कहा कि एनडीए को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक विजय प्राप्त होने पर पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनिया भर में और अधिक बढ़ गई है।
इस कामयाबी पर दुनिया भर के देश पीएम मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। फ्रांस, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, भूटान और थाईलैंड सहित अनेक देशों के वैश्विक नेताओं ने पीएम मोदी को टेलीफोन कर उनकी आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई और उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानील ने शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का भी बधाई-शुभकामनाओं के लिए फोन आया। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फोन कर 18वीं लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी।
प्रमोद सलूजा ने कहा कि पीएम मोदी को दुनिया भर से शुभकामनाएं मिलना भारत के सशक्त होने का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में भारत को हर तरह से इतना विकसित और सशक्त करने का काम किया है कि आज दुनिया के देश भारत को आशावादी निगाहों से देख रहे हैं। आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है स्थित भारत का सपना साकार होने जा रहा है।
प्रमोद सलूजा ने कहा कि इसके साथ पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने नागरिकता कानून लागू करने तीन तलाक समाप्त करने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा करने संबंधी कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिससे उनकी सराहना आज पूरी दुनिया में हो रही है। और यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।
Translated by Google
Gurugram: Parmod Saluja – Gurugram District President of Panchnad Memorial Trust, Zonal Chairman of Lions Club, Founder Member of Patanjali Yogpeeth, Founder President of Seth Gopichand Saluja Memorial Trust, Director of Polaris Hospital, Former State Secretary of BJP Kisan Morcha Haryana, Former Member of Food Corporation of India Parliamentary Board and Gurugram District Coordinator of BJP Cooperative Cell, Advocate Pramod Kumar Saluja said that PM Modi’s popularity has increased further across the world after NDA’s historic victory for the third consecutive time.
Countries across the world are congratulating PM Modi on this success. Global leaders of many countries including France, Brazil, Australia, Bhutan and Thailand have telephoned PM Modi and congratulated him on his historic victory in the general elections and wished him for his third consecutive term.
Australian Prime Minister Anthony Albanese has congratulated him. Prime Minister Narendra Modi also received a call from Australian Prime Minister Anthony Albanese to congratulate him. Bhutanese Prime Minister Dasho Tshering Tobgay called PM Narendra Modi and congratulated him on his victory in the 18th Lok Sabha elections.
Pramod Saluja said that PM Modi receiving good wishes from all over the world is a proof of India’s strength. He said that PM Modi has worked to develop and empower India so much in every way in his 10-year tenure that today the countries of the world are looking at India with optimistic eyes. Today India is moving towards becoming a Vishwa Guru and India’s dream is going to come true.
Pramod Saluja said that along with this, PM Modi has done many historic works related to removing Article 370 from Jammu and Kashmir, implementing the Citizenship Act, ending triple talaq, completing the construction of the grand Shri Ram temple in Ayodhya, due to which he is being appreciated all over the world today. And this is the reason why PM Modi is continuously receiving good wishes after the victory in the Lok Sabha elections.