Viral Sach – गुरुग्राम : Parmod Saluja – लायंस क्लब गुरुग्राम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य, पंचनद स्मारक ट्रस्ट के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष, सेठ गोपीचंद सलूजा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष, पोलारिस हॉस्पिटल के डायरेक्टर, भाजपा किसान मोर्चा के हरियाणा के पूर्व प्रदेश सचिव एवं भारतीय खाद्य निगम संसदीय बोर्ड के पूर्व सदस्य एडवोकेट प्रमोद कुमार सलूजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर चीन सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का आदेश देकर सराहनीय कार्य किया है।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा से जुड़ी तीन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट ने देश की सुरक्षा के लिहाज से अहम माना है। प्रोजेक्ट के खिलाफ एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि देश की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। हाल के दिनों में सीमा पर हुई घटनाओं को देखते हुए इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।
कोर्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते कि भारतीय सैनिक 1962 के हालात में हों, रक्षा और पर्यावरण दोनों की जरूरतें संतुलित होनी चाहिए। श्री सलूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश का विकास करने के साथ सीमाओं को लगातार सुरक्षित कर रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार ने चीन सीमा तक की सड़कों को 10 मीटर चौड़ा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मांगी है।
जबकि एक एनजीओ सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ है। उसका कहना है कि पहाड़ी इलाके में पेड़ों की कटाई होने से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। लेकिन इस तर्क को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सेना और देश की सुरक्षा को सर्वोपरि माना है। श्री सलूजा ने कहा कि सीमा पर चीन सुरक्षा संसाधनों को लगातार मजबूत कर रहा है इसलिए जरूरी है कि भारत भी इस तरह का कदम उठाए। इस आवश्यकता को देखते हुए |
केंद्र सरकार ने दो दिन पहले अदालत में एक सीलबंद लिफाफा दायर किया था। इसमें चीन की तरफ से किए गए कंस्ट्रक्शन की तस्वीरें थीं। सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि चीन की तरफ से हवाई पट्टी, हेलीपैड, टैंकों, सैनिकों के लिए बिल्डिंग्स और रेलवे लाइनों का निर्माण किया जा रहा है।
टैंक, रॉकेट लांचर और तोप ले जाने वाले ट्रकों को इन सड़कों से गुजरना पड़ सकता है, इसलिए सड़क की चौड़ाई 10 मीटर की जानी चाहिए। केंद्र सरकार के इस दलील को सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सड़क चौड़ीकरण का आदेश जारी किया है। श्री सलूजा ने कहा कि देश की सीमाओं पर जो हालात पैदा किए जा रहे हैं उसको देखते हुए जरूरी है कि हम अपने देश और सैनिकों की सुरक्षा के लिए वह हर संभव प्रयास करें जो जरूरी हैं।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram : Parmod Saluja – Senior Vice President of Lions Club Gurugram, Founder Member of Patanjali Yogpeeth, Gurugram District President of Panchnad Smarak Trust, Founder President of Seth Gopichand Saluja Memorial Trust, Director of Polaris Hospital, BJP Kisan Morcha of Haryana Former state secretary and former member of the Food Corporation of India Parliamentary Board, Advocate Pramod Kumar Saluja said that the Supreme Court has done a commendable job by ordering the widening of the road up to the China border in view of the country’s security.
The Supreme Court has considered increasing the width of three roads related to the Char Dham Yatra in Uttarakhand important for the country’s security. While hearing a petition by an NGO against the project, the court said that the security of the country is the first priority. This cannot be ignored in view of the incidents on the border in the recent past.
The court said that we do not want Indian soldiers to be in the situation of 1962, the needs of both defense and environment should be balanced. Mr. Saluja said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, the central government is continuously securing the borders along with developing the country. Keeping this in view, the Central Government has sought approval from the Supreme Court to widen the roads up to the China border by 10 metres.
While an NGO is against the road widening. He says that the incidents of landslides are increasing due to felling of trees in hilly areas. But rejecting this argument, the Supreme Court has considered the security of the army and the country as paramount. Mr. Saluja said that China is continuously strengthening the security resources on the border, so it is necessary that India should also take such a step. In view of this need.
The central government had filed a sealed cover in the court two days back. It had pictures of construction done by China. During the hearing, Attorney General KK Venugopal, on behalf of the government, said that airstrips, helipads, tanks, buildings for soldiers and railway lines are being constructed by the Chinese side.
Trucks carrying tanks, rocket launchers and cannons may have to pass through these roads, so the width of the road should be made 10 metres. Justifying this argument of the Central Government, the Supreme Court has issued an order for road widening. Mr. Saluja said that in view of the situation being created on the borders of the country, it is necessary that we should do whatever is necessary for the security of our country and our soldiers.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube