Gurugram

Canwinn Foundation के शिविर में 400 से अधिक लोगों ने कराई जांच

Canwinn Foundation

 

Viral Sach – गुरुग्राम : Canwinn Foundation की ओर से रविवार को गुडग़ांव गांव की सैनी चौपाल में फ्री हेल्थ चैकअप कैंप एवं मेम्बरशिप ड्राइव का आयोजन किया गया।

इस कैंप का शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल की मौजूदगी में वार्ड-11 के पार्षद दिनेश सैनी एवं समाजसेविका रेखा सैनी ने किया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने जांच करवाई।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, समाजसेवी बाली पंडित, जुगल रैना, कृष्ण यादव, विजयपाल यादव कन्हई, सैनी समाज की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सैनी, योगिता सैनी, अशोक सैनी समेत काफी संख्या में मौजिज लोग उपस्थित रहे।

कैनविन फाउंडेशन संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बताया कि माता शीतला के आशीर्वाद से कैनविन फाउंडेशन की ओर से नियमित तौर पर समाजसेवा के क्षेत्र में वे कार्य कर रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाने का उन्होंने बीड़ा उठाया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वास्थ्य यही करने को आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को शुरू किया है। उन्हीं का अनुसरण करते हुए कैनविन का भी यही प्रयास है कि गुरुग्राम में लोगों का स्वास्थ्य सही रखा जाए।

इस शिविर में शुगर, रक्तचाप, रक्त जांच के अलावा यूरोलॉजी, गायनी, पीडियाट्रिक, नेत्र, जनरल फिजिशियन चिकित्सों ने लोगों की गहन जांच की। इस मौके पर मुफ्त चश्में भी वितरित किए गए। इस शिविर में सेंटर फॉर साइट, पुष्पांजलि अस्पताल तथा नारायणा मदर एवं चाइल्ड केयर सेंटर का विशेष सहयोग रहा। शिविर में कुल 416 लोगों की जांच की गई।

पार्षद दिनेश सैनी ने कैनविन फाउंडेशन के क्रियाकलापों पर कहा कि लॉकडाउन से पहले से ही समाजसेवा में जुटी है। कोरोना महामारी के बीच जिस तरह से इन्होंने डीपी गोयल, नवीन गोयल ने कार्य किया, वह हम सबके लिए प्रेरणा की भी बात है।

उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन की टीम 24 घंटे समाजसेवा में जुटी रहती है। चाहे वह शहर में लोगों की सहायता की बात हो या फिर अस्पतालों में मरीजों के उपचार से लेकर उनके बिलों में छूट कराने की बात हो, कैनविन हर कदम पर लोगों के साथ खड़ी है।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram: A free health checkup camp and membership drive was organized by Canwinn Foundation on Sunday at Saini Chaupal in Gurgaon village.

The camp was inaugurated by Ward-11 councilor Dinesh Saini and social worker Rekha Saini in the presence of Foundation’s founder Dr. DP Goyal, co-founder Naveen Goyal. More than 400 people got themselves tested in the camp.

On this occasion, former deputy mayor Parminder Kataria, social worker Bali Pandit, Jugal Raina, Krishna Yadav, Vijaypal Yadav Kanhai, State President of Saini Samaj Neelam Saini, Yogita Saini, Ashok Saini and a large number of people were present.

Canwinn Foundation founder Dr. DP Goyal, co-founder Naveen Goyal said that with the blessings of Mata Sheetla, they are regularly working in the field of social service on behalf of Canwinn Foundation. He has taken the initiative to improve the health of the people.

He said that the way Prime Minister Narendra Modi has started schemes like Ayushman Bharat to ensure the health of the countrymen. Following them, Canwinn is also trying to maintain the health of the people in Gurugram.

In this camp, apart from sugar, blood pressure, blood test, urology, gynaecology, paediatric, eye, general physician doctors did a thorough examination of the people. Free spectacles were also distributed on the occasion. Center for Sight, Pushpanjali Hospital and Narayana Mother and Child Care Center had special cooperation in this camp. A total of 416 people were screened in the camp.

Councilor Dinesh Saini said on the activities of Canwinn Foundation that it is already engaged in social service before the lockdown. The way DP Goyal, Naveen Goyal worked amid the Corona epidemic, it is also a matter of inspiration for all of us.

He said that the team of Canwinn Foundation is engaged in social service for 24 hours. Whether it is helping people in the city or treating patients in hospitals to getting discounts on their bills, Canwinn stands by people at every step.

Follow us on Facebook 

Read More News 

 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *