Gurugram

Plastic Free Gurugram अभियान की तरफ नगर निगम गुरुग्राम का एक और कदम

Plastic Free Gurugram

 

Viral Sach – Plastic Free Gurugram – गुरुग्राम को सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पॉलीथीन मुक्त स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम लगातार कार्य कर रहा है।

इसी कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सेक्टर-46 मार्किट को भी पॉलीथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता शुरू कर दी गयी है।

नगर निगम गुरुग्राम, बुलन्द आवाज वेल्फेयर सोसायटी, सेंटर फॉर साइट, भरोसा फाउंडेशन तथा सेक्टर-46 मार्किट एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में मार्किट में एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत आयोजित इस पॉलीथीन फ्री जागरूकता अभियान में नगर निगम गुरुग्राम के सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने उपस्थित दुकानदारों एवं नागरिकों को पॉलीथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया।

साथ ही उन्होंने हरियाणा नॉन-बायोडिग्रेडेबल गार्बेज कंट्रोल एक्ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन के लिए हमें पॉलीथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करना होगा।

सभी दुकानदार यह ठान ले कि वे अपनी दुकान में पॉलीथीन नहीं रखेंगे। साथ ही आने वाले ग्राहकों से कहें कि वे मार्किट में आते समय अपने साथ कपड़े या जूट का बैग लेकर आएं। जब हम पॉलीथीन की मांग ही नहीं करेंगे तो इसका इस्तेमाल स्वतः ही बन्द हो जाएगा तथा हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा और हम व हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा।

कार्यक्रम में ऐसे दुकानदारों को स्वच्छता प्रहरी सम्मान से भी नवाजा गया, जिन्होंने प्लास्टिक फ्री गुरुग्राम अभियान में सहयोग किया है तथा स्वयं इस महत्वपूर्ण अभियान में आगे आए हैं। कार्यक्रम में वार्ड-29 के निगम पार्षद कुलदीप यादव, सफाई अधिकारी विजेंदर शर्मा, सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, सेक्टर-46 मार्किट एसोसिएशन के प्रधान विक्रांत यादव, पवन यादव, गौरव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पॉलीथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया।

निगम पार्षद कुलदीप यादव ने कहा कि केवल सरकार व नगर निगम तकनीक के बल पर स्वच्छता का यह मुकाम हासिल नहीं कर सकते। इसमें नागरिकों की भागीदारी का होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी माने तथा गुरुग्राम को अपना घर समझकर इसे साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दे।

सिंगल यूज़ प्लास्टिक व पॉलीथीन का उपयोग बन्द करें तथा अपने घरों में गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की आदत बनाएं। श्रीमती जेनिथ चौधरी ने उपस्थित लोगों को अपील की वे अपने बच्चों के लिए कूड़े के ढ़ेर न छोड़ कर जाए इसीलिए आज से ही अपने गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग करके गीले कूड़े से खाद व सूखे कूड़े को रीसाइकलर या कबाड़ी वाले को दे।

मार्किट एसोसिएशन के प्रधान विक्रम यादव व पवन यादव ने आश्वस्त किया कि वे इस मार्किट को पॉलीथीन फ्री मार्किट बनाकर एक मिसाल कायम करेंगे। कुलदीप हिन्दुस्तानी ने उपस्थित लोगों बताया कि मार्किट में अधिकतर दुकानदारों ने पॉलीथीन का उपयोग बन्द कर दिया है तथा जल्द ही यह पॉलीथीन मुक्त मार्किट बनेगी।

कार्यक्रम में गुरुकुल कल्पतरु व टीन्स ऑफ गॉड के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस मौके पर कपड़ा थैला बैंक की संचालिका श्रीमती सारिका, भरोसा फ़ाउंडेशन से सुमित सैनी, बिरजू नेगी, सेंटर फॉर साइट से दीपक खरवार, शैलेश बांदे, ऎको फ़ाउंडेशन से श्रीमती जेनिथ चौधरी, अनिल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता अतुल बजाज, टीन्स ऑफ गॉड से आयुष जैन व उनकी संस्था के सदस्य व स्थानीय दुकानदार व लोग उपस्थित थे।

Translated by Google 

Viral Sach – Municipal Corporation Gurugram is continuously working towards making Gurugram a clean city free of single use plastic and polythene.

Taking another step forward in this series, awareness has been started to make Sector-46 market free from polythene and single use plastic.

A special awareness campaign was started in the market under the joint aegis of Municipal Corporation Gurugram, Buland Awaz Welfare Society, Center for Sight, Bharosa Foundation and Sector-46 Market Association.

In this polythene free awareness campaign organized under the Swachh Survekshan-2021, Dheeraj Kumar, Joint Commissioner (Clean India Mission) of Municipal Corporation Gurugram told the present shopkeepers and citizens about the side effects of polythene and single use plastic.

Along with this, he also gave information about the Haryana Non-Biodegradable Garbage Control Act. He said that for a clean and healthy life, we have to completely stop the use of polythene and single use plastic.

All the shopkeepers should take a pledge that they will not keep polythene in their shops. Also ask the visiting customers to bring a cloth or jute bag with them while coming to the market. When we will not demand polythene, then its use will automatically stop and our city will become clean and beautiful and we and our family will be healthy.

In the programme, such shopkeepers were also honored with Swachhta Prahari Samman, who have cooperated in the Plastic Free Gurugram campaign and themselves have come forward in this important campaign. Ward-29 corporator Kuldeep Yadav, cleaning officer Vijender Sharma, cleaning inspector Harish Mehta, head of Sector-46 Market Association Vikrant Yadav, Pawan Yadav, Gaurav and other dignitaries urged not to use polythene and single use plastic in the programme. called upon.

Corporator Kuldeep Yadav said that only the government and the municipal corporation cannot achieve this level of cleanliness on the basis of technology. It is very important to have the participation of citizens in this. He said that every citizen should consider cleanliness as his moral responsibility and consider Gurugram as his home and contribute to make it clean.

Stop using single use plastic and polythene and make a habit of putting wet, dry and domestic harmful waste in separate dustbins in your homes. Mrs. Zenith Chowdhary appealed to the people present not to leave heaps of garbage for their children, so from today itself, separate your wet and dry garbage and give it to compost and dry garbage to the recycler or scrap dealer.

Vikram Yadav and Pawan Yadav, head of the market association, assured that they would set an example by making this market a polythene free market. Kuldeep Hindustani told the people present that most of the shopkeepers in the market have stopped using polythene and soon it will become a polythene free market.

In the programme, children of Gurukul Kalpataru and Teens of God staged a street play based on cleanliness. On this occasion Smt. Jain and members of his organization and local shopkeepers and people were present.

Follow us on Facebook

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *