श्रीगंगानगर, (मुकेश सोनी ) : श्रीगंगानगर के हृदय स्थल गोलबाजार में शरारती तत्वो द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की नवनिर्मित मूर्ति को खण्डित कर दिया गया। जिसे लेकर सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया व पुलिस प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की संगीनता को भांपते हुए तुरन्त कार्यवाही करते हुए। सामाजिक समरसता को ठेस पहुँचाने वाले दोषियों को वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी कहा कि सामाजिक सद्भावना को नष्ट करने वाले असामाजिक लोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किये जायेंगे।