अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध गाँजा बेचने वाले 01 आरोपी को किया काबू
Viral Sach
January 9, 2021
Crime
No Comment
गुरुग्राम, 9 जनवरी 2021(ब्यूरो) कल अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से अवैध रूप से गाँजा बेचने वाले एक आरोपी को बंगाली मार्किट सैक्टर-49, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान कुलदीप प्रसाद मेहतो उर्फ कालू पुत्र सूरज प्रसाद मेहतो निवासी गाँव आरोज़ा कलां, जिला हजारीबाग, झारखंड के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के कब्ज़ा से अवैध रूप से गांजा बरामद किए जाने पर आरोपी के विरूद्ध NDPS Act. की संबंधित धाराओं के तहत थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में केस दर्ज करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जा से कुल 2 किलो गाँजा पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ कि इसके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा इसने अपने अन्य से खरीदा था, जिसे यह गाँजा का नशा करने वाले लोगों को पुड़िया बनाकर बेचता है।
Leave your comment