गुरुग्राम,(मनप्रीत कौर) कोरोना रिलीफ फंड में सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए की ओर से 121000 रुपए का चेक बुधवार को गुरुग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला को सौंपा गया। विधायक को यह चेक प्रधान अमीर सिंह, सचिव ओमप्रकाश यादव, तिलकराज, अश्वनी डाबरा, डॉक्टर सचदेवा, प्रवीण जैन, जगतार ने सौंपा।
इस मौके पर श्री विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि दानियों की श्रेणी में गुरुग्राम के लोग आगे रहते हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक लोगों ने खूब दान किया है। चाहे सरकार के राहत कोष की बात हो या फिर लोगों को भोजन, राशन देने की, दोनों ही जगह पर लोगों ने दिल खोलकर वंचितों की सहायता की है। मां शीतला की इस धरती पर लोगों ने जिस तरह से वंचित लोगों को कोरोना महामारी में संभाला, वह अपने आप में बड़ा काम है। अनुकरणीय है। आज भी दानी सज्जन लगातार दान कर रहे हैं। सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए ने 121000 रुपए का चेक देकर अपनी समाजसेवी होने की सोच को साबित करके दिखाया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी सोच को आगे बढ़ाएं। समाज में वंचित लोगों की सेवा करें। उनको संभालें। क्योंकि सेवा का कोई रूप नहीं होता। सेवा परमो धर्म: की संस्कृति हमारे देश और समाज की है। इसे हमेशा आगे बढ़ाना है। इस मौके पर मौजूद समाजसेवी अमित गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी में विधायक श्री सुधीर सिंगला ने जिस तरह से धरातल पर रहकर काम किया, वह उनके समाजसेवी होने का बड़ा प्रमाण है। इनके मार्गदर्शन में शहर की संस्थाओं ने दिन-रात सेवा करके पुण्य कमाया।
Article Tags:
#Sec45RWA · #SudhirSingla · #viral sach · #viral sach gurgaon · #viral sach insect · #viral sach news · #viral sach news channel · #viral sach news mobile number · #viral sach online · #viral sach whatsapp number · #viralsachonlineArticle Categories:
Politics