Gurugram

Polling Booth के लिए ट्रांसपोर्ट सेवा ना दें प्रत्याशी – डीसी

polling booth

 

Polling Booth – डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों तथा उनके कार्यकर्ताओं को संयमित व्यवहार रखना चाहिए। मतदान के लिए किसी वोटर के घर पर बार-बार जाकर उसे परेशान ना करें।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 के लिए 12 सितंबर तक नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद 16 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन तीन बजे के बाद चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बहुत अधिक शोर-शराबा करने और मतदाताओं के बार-बार घर पर जाने से वे परेशान हो जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग तो पोलिंग बूथ पर भी नहीं जाते। इसलिए प्रचार के समय एक दफा डोर बेल बजाएं। कोई व्यक्ति दरवाजा नहीं खोलता है तो उसको परेशान ना करें।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार में उम्मीदवार केवल उन्हीं वाहनों का प्रयोग कर सकता है, जिनकी अनुमति प्रशासन से ली गई है। मतदान के दिन कोई भी उम्मीदवार वोटर को घर से बूथ पर लाने और उसको वापस छोड़ कर आने की सेवा ना करें। अन्यथा उनकी गाड़ियों को जब्त कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र से दो सौ मीटर दूर प्रत्याशी अपनी स्टाल लगा सकता है। जिस पर एक छोटा बैनर, एक टेबल व दो कुर्सियां होनी चाहिए। इस स्टाल पर खाद्य-पेय पदार्थ नहीं बांटे जाएं। ये स्टाल मतदाता को अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए होते हैं, ना कि चुनाव प्रचार के लिए।‌ अतएव उम्मीदवार आचार संहिता के अनुसार ही अपना आचरण एवं व्यवहार रखेंगे तो जिला प्रशासन को भी शांति से चुनाव संपन्न करवाने में मदद मिलेगी।

चुनाव प्रचार में जाति-धर्म, संप्रदाय और व्यक्तिगत टिप्पणी न करें : निशांत कुमार यादव

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नागरिकों को चुनाव आचार संहिता का पालना करना जरूरी है।

ऐसे में चुनाव में होने वाले प्रत्याशी या अन्य कोई भी व्यक्ति प्रचार-प्रसार में एक-दूसरे पर जाति, धर्म, संप्रदाय या व्यक्तिगत टिप्पणी ना करें। यदि कोई ऐसा करता है तो वह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का एक पवित्र पर्व है, जिसमें हर नागरिक भी सार्थक भागीदारी होती है। 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले हर नागरिक को वोट डालने का समान रूप से अधिकार है। चुनाव में एक-एक वोट कीमती है। उन्होंने कहा कि जिस नागरिक का वोट बन चुका है, वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से करें। नागरिक अपने वोट का महत्व समझें। वोट देने के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।

डीसी ने कहा कि जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाना है। ऐसे में जरूरी है कि नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति-प्रत्याशी अशोभनीय टिप्पणी या भाषा का प्रयोग ना करें।

इसके अलावा वोट हासिल करने के लिए जाति, धर्म, भाषा और संप्रदाय से संबंधित टिप्पणी न करें। यदि कोई ऐसा करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोट हासिल करने के लिए जाति, धर्म, भाषा और संप्रदाय संबंधित शब्दों या भाषा का प्रयोग नहीं किया जा सकता। उन्होंने जिला के प्रत्येक नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे जिला में चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें और लोकतंत्र के इस पवित्र पर्व में भागीदार बने।

चुनाव में ड्यूटी निभाना सबसे बड़ी देश सेवा

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पटौदी, बादशाहपुर, सोहना और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए गए सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। चुनाव की ड्यूटी में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।

डीसी निशांत कुमार यादव ने आज कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, वीएसटी, वीडियो व्यूइंग टीम, चुनाव खर्च निगरानी प्रकोष्ठ, एसएसटी, सर्विस वोटर, सी-विजिल एप, सुविधा एप, 1950 टोल फ्री नंबर आदि के लिए टीमें बना दी गई हैं। सभी टीम इंचार्ज अपने कर्तव्य की निष्ठा से पालना करें। किसी अधिकारी को ड्यूटी के दौरान कोई बात समझ नहीं आती है तो वह निःसंकोच होकर अपने निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी से पूछ सकता है।

डीसी ने कहा कि चुनाव कार्य को लेकर अधिकारी किसी प्रकार का संशय अपने मन में ना रखें। हर एक नोडल अधिकारी को अपने काम की गहरी समझ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आचार संहिता की पालना में अपना सहयोग करेंगे। लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के लिए अपनी ड्यूटी को निभाना सबसे बड़ी देश सेवा है।

Translated by Google

Polling Booth – DC and District Election Officer Nishant Kumar Yadav has said that candidates and their workers should maintain restrained behavior during election campaign. Do not disturb a voter by going to his house repeatedly for voting.

DC Nishant Kumar Yadav said that the entire nomination process for the Assembly Elections-2024 will be completed by September 12. Nomination papers will be scrutinized on Friday, September 13. After this, candidates can withdraw their names till 3 pm on September 16. After three o’clock on the same day, election symbols will be allotted to the candidates of all four assembly constituencies.

He said that due to too much noise during election campaign and frequent visits to the homes of voters, they get disturbed. As a result, some people do not even go to the polling booth. Therefore, ring the doorbell once during the campaign. If a person does not open the door, do not disturb him.

DC Nishant Kumar Yadav said that the candidate can use only those vehicles for election campaign, for which permission has been taken from the administration. On the day of voting, no candidate should provide service to bring the voter from home to the booth and drop him back. Otherwise, their vehicles will be confiscated and strict action will be taken.

He said that the candidate can set up his stall two hundred meters away from the polling station. On which there should be a small banner, a table and two chairs. Food and beverages should not be distributed at this stall. These stalls are for showing their presence to the voter, not for election campaign. Therefore, if the candidates keep their conduct and behavior according to the code of conduct, then the district administration will also be helped in conducting the elections peacefully.

Do not make caste-religion, sect and personal comments during election campaign: Nishant Kumar Yadav

DC and District Election Officer Nishant Kumar Yadav has said that with the announcement of assembly elections, the Model Code of Conduct has been implemented in the district. As per the instructions of the Election Commission of India, it is necessary for all citizens to follow the election code of conduct.

In such a situation, the candidates contesting the election or any other person should not make caste, religion, sect or personal comments on each other during campaigning. If anyone does so, it will be considered a violation of the Model Code of Conduct and necessary action will be taken against the concerned person as per the rules.

District Election Officer Nishant Kumar Yadav has said that elections are a sacred festival of democracy, in which every citizen also has a meaningful participation. Every citizen who has completed 18 years of age has equal right to vote. Every vote is precious in the election. He said that the citizen whose vote has been cast should exercise his franchise in the election with his discretion. Citizens should understand the importance of their vote. Do not fall prey to any kind of temptation to vote.

The DC said that the elections in all the four assembly constituencies of the district have to be conducted peacefully, fairly and transparently. In such a situation, it is important that the citizens follow the Model Code of Conduct. He said that no person-candidate should use indecent comments or language during the election.

Apart from this, do not make comments related to caste, religion, language and sect to gain votes. If anyone does so, it will be considered a violation of the Model Code of Conduct and action will be taken against the concerned person as per the rules.

As per the instructions of the Election Commission, words or language related to caste, religion, language and sect cannot be used to gain votes. He has appealed to every citizen of the district to cooperate with the district administration in conducting the elections in a fair and peaceful manner and participate in this holy festival of democracy.

Performing duty in elections is the biggest service to the country

DC and District Election Officer Nishant Kumar Yadav said that all the nodal and assistant nodal officers appointed in Pataudi, Badshahpur, Sohna and Gurgaon assembly constituencies for the assembly elections should perform their responsibilities seriously. There should not be any kind of mistake in the election duty.

DC Nishant Kumar Yadav said today that teams have been formed for FST, VST, Video Viewing Team, Election Expense Monitoring Cell, SST, Service Voter, C-Vigil App, Suvidha App, 1950 Toll Free Number etc. in all the four assembly constituencies. All team in-charges should perform their duties with devotion. If an officer does not understand anything during duty, he can ask his Election Officer or District Election Officer without hesitation.

The DC said that the officers should not keep any kind of doubt in their mind regarding election work. Every nodal officer should have a deep understanding of his work. He said that all the officers will cooperate in following the election code of conduct. In a democratic system, performing one’s duty for elections is the biggest service to the country.

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *