Viral Sach – गुरुग्राम : Anil Vij – वर्ष 2020 में आयोजित नगर निगम गुरुग्राम की सामान्य बैठकों में पारित किए गए प्रस्तावों की समीक्षा के लिए वीरवार को मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री अनिल विज भी कुछ समय के लिए शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सदन की बैठकों में प्रताव पारित करने के बाद आज एक वर्ष के प्रतावों की समीक्षा की जा रही है।
अमूमन प्रस्ताव पास करके बाद में उन पर कम ही ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सदन सबसे सर्वोच्च होता है तथा सदन में पारित प्रस्तावों को लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों को सभी मनुष्यों के पालन की चिंता करनी चाहिए और यह बड़ा दायित्व भी है। जनता स्थानीय निकायों की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखती है, इसलिए सभी कार्य सही ढंग से तथा पारदर्शी होने चाहिएं, ताकि जनता का भरोसा बना रहे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद तथा गुरुग्राम निगमों का एजी के माध्यम से स्पेशल ऑडिट करवाया जाएगा। उन्होंने पार्षदों के लिए मेम्बर्स रूम बनाने के आदेश भी दिए।
बैठक में चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 में आयोजित निगम सदन की सामान्य बैठकों में इंजीनियरिंग ब्रांच से संबंधित 159 प्रताव पास किए गए थे। इनमें से 15 प्रस्तावों पर कार्य पूरा हो चुका है तथा 18 का कार्य प्रगति पर है। जो कार्य लंबित हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में बागवानी कचरे को डालने व उसका निस्तारण करने के लिए विभिन्न वार्डों में जगह चिन्हित करने की जिम्मेदारी संबंधित संयुक्त आयुक्तों को दी गयी। इसके साथ ही वार्डों में सीएफसी सेंटर बनाने बारे दोनों अतिरिक्त आयुक्तों को रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। एचएसवीपी की जमीनों पर चारदीवारी आदि करवाने से पूर्व विभाग से एनओसी प्राप्त करने को कहा गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निगम द्वारा पिछले एक वर्ष में कब्जामुक्त करवाई गई भूमि का ब्यौरा आगामी सदन बैठक में दिया जाए। बैठक में सभी ब्रांचों के अधिकारियों ने अपनी ब्रांच से संबंधित प्रतावों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
इस मौके पर मेयर मधु आजाद के साथ निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह, निगम पार्षद सीमा पाहुजा, कुलदीप यादव, हेमंत सेन, आरएस राठी, संजय प्रधान, अश्वनी शर्मा, योगेंद्र सारवान, महेश डैम, ब्रह्म यादव, धर्मबीर, दिनेश सैनी, सुभाष सिंगला, रविन्द्र यादव, अनूप सिंह, अश्वनी शर्मा सहित निगम अधिकारी उपस्थित थे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram : Anil Vij – A meeting was organized under the chairmanship of Mayor Madhu Azad on Thursday to review the proposals passed in the general meetings of Municipal Corporation Gurugram held in the year 2020.
Urban Local Bodies Department Minister Anil Vij also attended the meeting for some time. He said in his address that he was very happy to know that after passing the proposal in the House meetings, the Municipal Corporation Gurugram is reviewing one year’s proposals today.
Generally, after passing the resolutions, little attention is paid to them. He said that the House is supreme and the resolutions passed in the House should be implemented.
He said that the local bodies should take care of the welfare of all human beings and it is also a big responsibility. The public looks towards the local bodies with hopeful eyes, so all the work should be done properly and transparently, so that the public’s trust remains. He said that special audit of Faridabad and Gurugram corporations would be conducted through AG. He also gave orders to make members room for the corporators.
In the meeting, Chief Engineer TL Sharma said that 159 proposals related to the engineering branch were passed in the general meetings of the Corporation Sadan held in the year 2020. Out of these, work on 15 proposals has been completed and work on 18 is in progress. Action is being taken on pending works.
In the meeting, the responsibility of marking places in various wards for dumping and disposal of horticulture waste was given to the concerned joint commissioners. Along with this, both the additional commissioners were asked to prepare a report regarding setting up of CFC centers in the wards. The department was asked to obtain NOC before getting boundary wall etc. done on HSVP lands.
It was also decided in the meeting that the details of the land encroachment freed by the Corporation in the last one year should be given in the next House meeting. In the meeting, the officers of all the branches informed about the action taken on the proposals related to their branch.
On this occasion, Municipal Commissioner Vinay Pratap Singh, Corporator Seema Pahuja, Kuldeep Yadav, Hemant Sen, RS Rathi, Sanjay Pradhan, Ashwani Sharma, Yogendra Sarwan, Mahesh Dam, Brahm Yadav, Dharambir, Dinesh Saini, Subhash Singla, along with Mayor Madhu Azad, Corporation officials including Ravindra Yadav, Anoop Singh, Ashwani Sharma were present.
Follow us on Facebook