गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार) : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आज भारत देश दूसरी लहर से निरंतर संघर्ष कर रहा है और रक्त की कमी भी ब्लड बैंकों में लगातार देखी जा रही है। करोना वैक्सीनेशन की शुरुआत युवाओं के लिए भी कर दी गई है जिसके चलते इस रक्त की समस्या से निबटने के लिए राष्ट्रपति अवार्डी व हिंट फाउंडेशन (Hint Foundation) के संस्थापक हरिचंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक अनोखी पहल की है। 11 बार रक्तदान करने वाले हरिचंद ने बताया की नाम के साथ ब्लड ग्रुप जोड़ने से अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरणा मिलती है
उन्होंने सोशल मीडिया के यूजर्स से आग्रह किया कि आप सभी अपने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लड ग्रुप लिखें जिससे कि रक्तदान की समस्या के समय आपसे संपर्क साधा जा सके और इस अभियान को राज्य के प्रत्येक जिले में पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है । रक्तदान टीम से नवनीत हुड्डा ने कहा ऐसा करने से रक्तदाताओं तक पहुंचने में आसानी होती है।