राजकुमार कथूरिया को जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान पद पर भारी मतों से विजयी होने पर पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी ने दी शुभकामनाएँ
Viral Sach
March 29, 2022
Gurugram
No Comment
Viral Sach : पंजाबी समाज की कई बिरादरियो ने देरेवाल भवन मै आज उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर और मुँह मीठा करवा कर सम्मानित किया।
राजकुमार कथूरिया समाज सेवा में सदा अग्रसर रहे है एवं उन्होंने आगे भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कथूरिया ने कहा कि इस जीत में राजेश सूटा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन के मुख्य संरक्षक का विशेष योगदान और मर्गदर्शन रहा l
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बोधराज सीकरी, राम लाल ग्रोवर, गजेंद्र गोसाई, किशोरी लाल दूडेजा, धर्मेन्द्र बजाज, रमेश कामरा, बिपिन कुकरेजा, रमेश चुटानी, सुभाष डूडेजा भीमसेन कामरा, नरेंद्र कथूरिया, दीपक, बलदेव गुगलानी, अर्जुन देव नासा, हरीश कुमार, ओम प्रकाश कालरा, विकास आर्य उपस्थित रहे।
Leave your comment