गुरूग्राम, 18 फरवरी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा संत रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे मेगा स्वच्छता ड्राईव के तहत शुक्रवार को पेस सिटी-1 तथा झाड़सा में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पेस सिटी-1 में आयोजित कार्यक्रम में निगम पार्षद अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता सैनिकों तथा औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की सफाई की। नगर निगम गुरूग्राम की स्वच्छता विंग के अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग करने तथा स्वच्छ गुरूग्राम अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा, अमन कुमार सहित औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
गांव झाड़सा में आयोजित कार्यक्रम में निगम पार्षद हेमन्त सेन, सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, ब्रांड एंबैसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, सलाहकार अनिता फलसवाल सहित वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों व स्वच्छता सैनिकों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। मेगा स्वच्छता ड्राईव का शुभारंभ 13 फरवरी से किया गया था तथा यह 20 फरवरी तक चलेगी।