Politics

Surya Dev Yadav – ग्राम नखरौला में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ 1

Surya Dev Yadav

 

Viral Sach – Surya Dev Yadav – गुरुग्राम : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नखरौला ब्रांच के प्रबंधक दयानंद यादव के नेतृत्व में ग्राम नखरौला में बैंकिंग वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पी एस संधू तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गुरुग्राम कार्यालय से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुलशन कुमार कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

गांव के मौजीज व्यक्तियों मास्टर मोल्हड सिंह, रतिराम साहब, ब्रह्म प्रकाश बैंक, छोटेलाल लंबरदार, ऑटो यूनियन प्रधान हरि सिंह, सूर्य देव, लक्ष्मण सरपंच व अन्य मौजीज व्यक्तियों द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक पी एस संधू को पगड़ी पहनाकर गांव में स्वागत किया।

बैंक के मुख्य प्रबंधक दयानंद यादव ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों व स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना व स्वास्थ्य बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी दी।

वहीं गुलशन कुमार ने स्वयं सहायता ग्रुप बनाने के लाभ गिनाए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वयं सहायता ग्रुप बनाने के लिए प्रेरित किया। सूर्य देव ने अपने संबोधन में बैंक प्रबंधक दयानंद यादव की प्रशंसा व सराहना की और बताया कि यह हमारे गांव का सौभाग्य है जो इतने सज्जन एवं नेक इंसान हमारे बैंक में मैनेजर आऐ हैं।

दयानंद यादव बैंक मैनेजर के आने के बाद उनके गांव वालों को अब बैंक संबंधी कोई समस्या नहीं होती है। सूर्य देव ने आगे कहा कि बैंक से लिए हुए ऋण की समय पर अदायगी करके हमें बैंक से अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर हमें आगे भी ऋण मिल सके वर्ना बैंक हमें डिफाल्टर घोषित कर देता है और फिर हमें मुसीबत के समय पर बैंक से किसी भी प्रकार का ऋण नहीं मिलता।

अंत में बैंक प्रबंधक दयानंद यादव व बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाएं द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

Translated by Google 

Viral Sach – Surya Dev Yadav – Gurugram: Under the leadership of Dayanand Yadav, manager of Sarva Haryana Gramin Bank Nakhaula branch, a banking financial and digital literacy program was organized in village Nakhraula.

Chief guest of the program PS Sandhu, Regional Manager of Sarva Haryana Gramin Bank and Gulshan Kumar, Block Coordinator from National Rural Livelihood Mission Gurugram office were present in the programme.

Master Molhad Singh, Ratiram Saheb, Brahm Prakash Bank, Chhote Lal Lambardar, Auto Union President Hari Singh, Surya Dev, Laxman Sarpanch and other wonderful people welcomed Regional Manager PS Sandhu to the village by wearing a turban.

Bank’s chief manager Dayanand Yadav gave detailed information to the present villagers and women of self-help groups about the various schemes being run by the bank. The Regional Manager informed the villagers about various schemes like Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana, Atal Pension Yojana and Health Insurance Scheme etc.

On the other hand, Gulshan Kumar enumerated the benefits of forming self-help groups and motivated them to form maximum number of self-help groups. In his address, Surya Dev praised and praised the bank manager Dayanand Yadav and told that it is the good fortune of our village that such a gentleman and pious person has come as a manager in our bank.

After the arrival of Dayanand Yadav bank manager, his villagers no longer have any bank related problems. Surya Dev further said that by repaying the loan taken from the bank on time, we should establish good relations with the bank so that we can get further loans if needed, otherwise the bank declares us as defaulters and then we have to go to the bank at the time of trouble. Don’t get any kind of loan from.

In the end, thanks and gratitude were expressed to the chief guest by bank manager Dayanand Yadav and a large number of villagers and women of self-help groups present.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *