दामन-चोली का साथ अभियान के तहत बाजारों में हुए कार्यक्रम
Viral Sach
January 16, 2021
Gurugram
No Comment
गुरुग्राम, (हेमा गोयल) स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरुग्राम को नम्बर-1 रैंक दिलाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा तेजी से तैयारियां की जा रही हैं।
नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के सयुंक्त आयुक्त धीरज कुमार द्वारा शुरू किए गए दामन-चोली का साथ अभियान के तहत शनिवार को निगम की स्वच्छता शाखा ने विभिन्न बाजार क्षेत्रों में विशेष ड्राइव चलाकर रेहड़ियों तथा दुकानों पर दो डस्टबिन प्रथा को सुनिश्चित किया। दामन-चोली अभियान का तातपर्य यही है कि रेहड़ी व दुकान पर दो डस्टबिन होना अनिवार्य है।
निगम के इस अभियान में सभी निगम पार्षदों, बाजार एसोसिएशन तथा दुकानदारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निगम टीमों द्वारा रंगोली आदि के माध्यम से बाजारों में सुंदरता भी बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
Leave your comment