Gurugram

Property Tax से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही हो रहा है समाधान

Property Tax

 

गुरुग्राम – Property Tax – हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस प्रातः: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग स्वयं शिकायतों की सुनवाई करके अधिकारियों को जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं।

शुक्रवार को निगमायुक्त ने 13 शिकायतों की सुनवाई की तथा अधिकारियों से कहा कि वे सीवरेज व एनफोर्समेंट से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराया जा रहा है, ताकि नागरिकों को बेवजह चक्कर काटने ना पड़ें। निगमायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है तथा इसके लिए पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन शिकायतों के समाधान में समय लगना है, वहां पर तुरंत ही अंतरिम राहत की व्यवस्था करें तथा एस्टीमेट व टेंडर आदि की प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा में पूरी कराएं। वहीं एनफोर्समेंट विंग से जुड़ी शिकायतों के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे मौका निरीक्षण करके नोटिस आदि की प्रक्रिया पूरी करते हुए अतिक्रमण व अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

न्यू पालम विहार से आए नागरिकों की शिकायत सुनने के दौरान निगमायुक्त ने मौके पर ही उपस्थित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, जोनल टेक्सेशन अधिकारी तथा प्लानिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र का संयुक्त दौरा करें तथा उस दौरान क्षेत्र के सक्रिय नागरिकों को भी इसमें शामिल करें।

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Follow us on Instagram

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *