Gurugram

Basant Panchami पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

Basant Panchami

 

गुरुग्राम : Basant Panchami के अवसर पर शहर केे विभिन्न क्षेेत्रों में समाजसेवियों ने बसंत पंचमी पर्व का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र की महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल हुए और सभी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूरे विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। सैैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की गई।

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मां सरस्वती की आराधना कर मनवांछित फल की कामना भी की। वक्ताओं का कहना है कि मां विद्या की देवी हैं। प्राचीन काल से ही उनकी आराधना विभिन्न समुदायों द्वारा की जाती रही है।

मां सरस्वती का स्वच्छ मन से स्मरण करने से जहां याचक की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं, वहीं मां सरस्वती उनकी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं। उन्होंने बच्चों से भी आग्रह किया कि विद्या की देवी मां सरस्वती को सदैव याद रखें और उनकी आराधना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें।

मां सरस्वती मात्र शिक्षा में ही नहीं, अपितु संगीत के क्षेत्र की भी देवी मानी जाती हैं। हर कलाकार कार्यक्रम शुरु करने से पूर्व जहां मां सरस्वती का स्मरण कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना करते हैं, वहीं दर्शकों द्वारा कार्यक्रम को पसंद किया जाए, इसकी कामना भी मां सरस्वती से करते आ रहे हैं।

Follow us on Facebook

Follow us on Instagram

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *