Viral Sach – Punjabi Biradari Maha Sangathan अब शहरवासियों के मन और शरीर की खातिर आगे आया है। इसलिए आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन महा संगठन की ओर जी॰ए॰वी॰ स्कूल के साथ मिल कर किया जा रहा है। यह शिविर 15 जून 2022 से 21 जून 2022 तक जीएवी गु्रप ऑफ स्कूल्स के साथ मिलकर जीएवी स्कूल सेक्टर-7 एक्सटेंशन में लगाया जाएगा।
पंजाबी बिरादरी महा संगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी और जी॰ए॰वी॰ ग्रूप ओफ़ स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप कौशिक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 21 जून मंगलवार को विश्व भर में योग दिवस मनाया जाएगा। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। जिनके प्रयास से ऋषि मुनियों द्वारा प्रसाद रूप में दिया गया योग का ज्ञान सभी विश्व के नागरिकों को उपलब्ध हो रहा है।
इस महा पर्व को धूमधाम से आयोजित करने के लिए प्रतिदिन सामाजिक कार्यों को गति देने वाला, मात्र छह महीने में 30 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे करने वाले पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम ने जी॰ए॰वी॰ ग्रूप ओफ़ स्कूल के साथ मिल कर साप्ताहिक योग शिविर लगाने का निर्णय लिया।
पंजाबी बिरादरी महा संगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी व जीएवी गु्रप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष प्रदीप कौशिक ने बताया कि सात दिन के इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन अलग-अलग विभूतियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
सभी ने सहमति भी दे दी है, जिसमें परम श्रद्धेय आनंदमूर्ति गुरु मां, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, गुरुग्राम के कर्मठ विधायक सुधीर सिंगला, पूर्व सांसद स्नेही श्रीमती सुधा यादव, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के कुशल मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल, चुस्त पुलिस आयुक्त श्रीमती कला रामचन्द्रन, सक्रिय उपायुक्त निशांत कुमार यादव और नगर निगम के सोम्य आयुक्त मुकेश आहूजा अलग-अलग दिन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे l सभी सातों दिन योग गुरु और आचार्य गोपाल जी के माध्यम से योग सिखाया जाएगा।
19 जून को शिविर में पहुंच रहे महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज के हाथों पंजाबी बिरादरी महा संगठन की ओर से एक शव वाहन शमशान भूमि सुधार समिति राम बाग गुरुग्राम को भेंट की जाएगी।
यह वाहन संगठन को पूरन चंद खरबंदा ने अपने पिता की याद में भेंट की है। इस शव वाहन की सेवाओं को गुरुग्राम के गरीब लोगों के लिए सिविल अस्पताल के माध्यम से भी मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा।
Translated by Google
Viral Sach – Punjabi Biradari Maha Sangathan has now come forward for the sake of the mind and body of the city dwellers. Therefore, on the occasion of the upcoming International Yoga Day, a weekly yoga camp is being organized by the Maha Sangathan in association with GAV School. This camp will be organized from 15 June 2022 to 21 June 2022 at GAV School Sector-7 Extension in association with GAV Group of Schools.
Bodhraj Sikri, President of Punjabi Biradari Maha Sangathan and Pradeep Kaushik, President of G.A.V. Group of Schools told that like every year, this year also on Tuesday, 21st June, Yoga Day will be celebrated all over the world. Whose credit goes to Prime Minister Narendra Modi. Due to whose efforts the knowledge of Yoga given by sages in the form of Prasad is becoming available to all the citizens of the world.
The Punjabi Biradari Maha Sangathan Gurugram, which has been giving impetus to social work every day and has completed more than 30 projects in just six months, has organized a weekly yoga program in collaboration with GAV Group of Schools to organize this great festival with pomp. Decided to set up camp.
Bodhraj Sikri, President of Punjabi Biradari Maha Sangathan and Pradeep Kaushik, President of GAV Group of Schools told that in this grand event of seven days, different personalities have been invited as chief guests every day.
Everyone has also given their consent, in which Param Revered Anandmurti Guru Maa, Mahamandaleshwar Swami Dharmadev Ji, hard working MLA of Gurugram Sudhir Singla, former Member of Parliament affectionate Smt. Kala Ramachandran, Active Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav and Somya Commissioner of Municipal Corporation Mukesh Ahuja will attend the camp as chief guests on different days. Yoga will be taught through Yoga Guru and Acharya Gopal Ji on all the seven days.
Arriving at the camp on June 19, a hearse vehicle will be presented to the Shamshan Bhoomi Sudhar Samiti Ram Bagh Gurugram by the hands of Mahamandaleshwar Swami Dharmadev Ji Maharaj on behalf of the Punjabi Biradari Maha Sangathan.
Puran Chand Kharbanda has gifted this vehicle to the organization in the memory of his father. The services of this hearse will also be provided free of cost to the poor people of Gurugram through the civil hospital.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube