Viral Sach : पंजाबी बिरादरी महा सँगठन द्वारा अर्जुन नगर आर्य समाज मंदिर गुरुग्राम के समीप निशुल्क धर्मार्थ औषधालय की शुरुआत ईश्वर वंदना और हवन यज्ञ के द्वारा की गई l इस शुभ अवसर पर रामलाल ग्रोवर, सुभाष दुडेजा, राजकुमार कथूरिया ,धर्मेंदर बजाज ,रमेश कामरा, भीमसेन कामरा, नरेंदर कथूरिया, सोहन लाल गोगिआ , सुभाष नागपाल ,सुभाष गाँधी, रमेश चुटानी , गजेंदर गोसाई ,किशोरी लाल डुडेजा, सुभाष गाँधी,अनिल कुमार नीरू मनोचा ,विकास आर्य, सुरेंद्र खुल्लर व अनेक लोग उपस्थित रहे l आपको बता दे की इस संस्था के प्रधान बोधराज सीकरी ने पिछले दिनों चोटी पंचायत में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में निशुल्क डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा की थी। जिसपर अमलीजामा पहनाते हुए साइबर सिटी के अर्जुन नगर में इस पुनीत कार्य की शुरुआत की गई । प्रधान बोधराज सीकरी की माने तो इस निशुल्क धर्मार्थ औषधालय में जाँच व उपचार के लिए जाँच एवम दवाइयों के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा ।