Gurugram

Punjabi Biradari Maha Sangathan के माध्यम निरामया धर्मार्थ ट्रस्ट को दिए गए “दृष्टि रथ” का शुभारम्भ

Punjabi Biradari Maha Sangathan, Bodh Raj Sikri

 

Viral Sach : Punjabi Biradari Maha Sangathan के प्रधान बोधराज सीकरी के औषध उद्योग के एक मित्र के माध्यम से 25 लाख का दृष्टि रथ डॉक्टर तिरलोक आहूजा के निरामया धर्मार्थ ट्रस्ट को भेंट किया गया है। इस दृष्टि रथ में आंखों के इलाज की पूरी सुविधा होगी।

आज बस का श्री गणेश स्वामी श्री धर्मदेव जी महाराज के कर कमलों द्वारा ओम् स्वीट्स पालम विहार में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर वीरेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी बिरादरी के प्रधान बोध राज सीकरी ने की। इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने पाँच काउच सिविल हॉस्पिटल, गुरुग्राम को ब्लड डोनेशन के लिए भेंट किया।

संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने अपने वक्तव्य में पंचनद स्मारक ट्रस्ट को मज़बूत करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पंद्रह ट्रस्टी के नाम की घोषणा की और पंद्रह और ट्रस्टी बनाने का आश्वसन दिया। इस प्रकार उन्होंने तीस ट्रस्टी बनाने की अपनी कमिट्मेंट को पूरा करने का स्वामी जी को विश्वास दिलाया। साथ ही उपस्थित जन से सामाजिक कार्यों में अपने-अपने स्तर पर योगदान देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाएं जनसेवा की दिशा में भरपूर प्रयास कर रही हैं। पंजाबी बिरादरी संगठन के जनसेवी कार्यों का लाभ जन-जन को मिले, यही संगठन का संकल्प है।

स्वामी धर्मदेव जी महाराज में भी बोधराज सीकरी और उनके संगठन के प्रयासों की जमकर तारीफ की। इस दौरान स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कहा कि दृष्टि रथ चलता फिरता हॉस्पिटल है। जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह रोगी के पास जाएगा। रोगी को आने की जरूरत नहीं होगी।

इस दौरान निरामया संस्था ने अपनी गतिविधियों का विस्तार से वर्णन दिया और असहाय लोगों के प्रति अपनी भागीदारी बढ़ाने का संकल्प किया।

रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम के वाइस प्रेसिडेंट मुनीश खुल्लर ने भी गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें स्पॉन्सर की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरुग्राम डॉ. वीरेंद्र यादव ने संबोधन कर कहा कि स्वामी धर्मदेव जी महाराज एक संस्था है। उन्हें गुरुग्राम को एनीमिया मुक्त और टीबी मुक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही स्वामी धर्मदेव महाराज को अपनी सकारात्मक पहल में ब्रैंड एम्बेसडर बनाने की अपील की।

पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम महा सचिव राम लाल ग्रोवर ने भी “आओ पंजाबीयत के लिए कुछ करें” कहकर संगठन के सदस्यों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम उपरांत भोजन की व्यवस्था पंजाबी बिरादरी महा संगठन के वरिष्ठ उप प्रधान ओम कथूरिया द्वारा की गई।

Translated by Google 

Viral Sach: Drishti Rath worth 25 lakhs has been gifted to the Niramaya Charitable Trust of Dr. Tirlok Ahuja through a friend of the pharmaceutical industry of Bodhraj Sikri, the head of Punjabi Biradari Maha Sangathan. This Drishti Rath will have complete facilities for eye treatment.

Today the bus was held at Om Sweets Palam Vihar by the lotus feet of Shri Ganesh Swami Shri Dharmadev Ji Maharaj. Chief Medical Officer Dr. Virendra Yadav was present in this program as the chief guest. The program was presided over by Bodh Raj Sikri, head of the Punjabi fraternity. On this occasion, Punjabi Biradari Maha Sangathan presented five couches to Civil Hospital, Gurugram for blood donation.

The head of the organization, Bodhraj Sikri, in his statement appealed to strengthen the Panchnad Memorial Trust. Along with this, he announced the names of fifteen trustees in the program and assured to make fifteen more trustees. In this way, he assured Swami ji to fulfill his commitment of making thirty trustees. Also urged the people present to contribute in social work at their own level.

He said that all the social organizations are making a lot of efforts in the direction of public service. People should get the benefit of the public service work of Punjabi fraternity organization, this is the resolution of the organization.

Swami Dharmadev Ji Maharaj also praised the efforts of Bodhraj Sikri and his organization. During this, Swami Dharmadev Ji Maharaj said that Drishti Rath is a moving hospital. In which all the facilities will be available. It will go to the patient. The patient will not need to come.

During this, Niramaya Sanstha gave a detailed description of its activities and resolved to increase its participation towards the helpless people.

Munish Khullar, Vice President, Rotary Blood Center Gurugram also sponsored books for the education of poor children.

Addressing the Chief Medical Officer Gurugram Dr. Virendra Yadav said that Swami Dharmadev Ji Maharaj is an institution. Expressed his commitment to work extensively to make Gurugram anemia free and TB free. Also appealed to make Swami Dharmdev Maharaj as brand ambassador in his positive initiative.

Punjabi Biradari Maha Sangathan Gurugram General Secretary Ram Lal Grover also inspired the members of the organization by saying “Come do something for Punjabiyat”.

After the program, arrangements for food were made by Om Kathuria, Senior Vice President of Punjabi Biradari Maha Sangathan.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *