Gurugram

भारी बारिश के बावजूद पंजाबी बिरादरी संगठन ने Health Camp से दिया “सर्वे सन्तु निरामया” का सन्देश

JINDAL JEWELS

Viral Sach :- जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह शाम।

यही लक्ष्य लिए पंजाबी बिरादरी महा संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत 10 सामाजिक आयोजन के संकल्प के साथ प्रधान बोधराज सीकरी की अध्यक्षता में अग्रसर है। आज इतनी अधिक बारिश के बावजूद भी गीता भवन, एस.डी मार्डन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में निःशुल्क Health Camp का आयोजन स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के सहयोग से पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने किया।

Bodhraj Sikri,

 

जिसमें सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ़ और पंजाबी बिरादरी महा संगठन के कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।

अचंभे की बात रही कि इतनी ज्यादा बारिश के बावजूद 200 से अधिक विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और पंजाबी बिरादरी के कई सदस्यों ने इस सेवा का लाभ उठाया।

प्रधान बोधराज सीकरी ने विद्यार्थियों को इस आयोजन के बारे में बताया कि “हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 15 दिन का एक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है उस पखवाड़ा के तहत एक आयोजन स्वास्थ्य चेकअप कैंप का था। इसमें मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के सौजन्य से सभी विद्यार्थियों को सभी रोगियों को हर प्रकार की दवाई मुफ्त मुहैया कराई गई।”

इस दौरान गीता भवन और श्री सनातन धर्म सभा का विशेषकर सुरेंद्र खुल्लर का प्रधान सीकरी ने विशेष आभार प्रकट किया।क्योंकि इस आयोजन में और इस महान यज्ञ में इन संस्थाओं के लोगों ने भी अपनी आहुति डाली थी। सेवा का समर्पण भाव ऐसा था कि जल भराव के बावजूद सभी जोश में थे।

संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने बताया कि “पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, डॉ दीन दयाल उपाध्याय, लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 10 सामाजिक सेवा कार्य गुरुग्राम में करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत सर्वे सन्तु निरामया के भाव से इस स्वास्थ्य जांच शिविर की सेवा दी गई। कहा कि जन स्वास्थ्य सुरक्षा ही संगठन की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर बोधराज सीकरी प्रधान, रामलाल ग्रोवर महामंत्री, धर्मेन्द्र बजाज सह संयोजक, सुरेंद्र खुल्लर, रमेश कामरा, ओपी कालरा, जी.एन गोसाईं, उदय भान ग्रोवर, राकेश, शाम गुप्ता, जितेंदेर थरेजा, अरविंद गुप्ता, जे डी गुप्ता, दयाल चंद ग्रोवर, मनोज शर्मा, डॉ आशीष, डॉ राजेन्द्र, डॉ सोनिका, डॉ कांता और महिला प्रकोष्ठ से ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा, रचना, शशि, किरण थरेजा व गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मेडिकल स्टाफ, व अन्य लोग उपस्थित रहे।

DEEPMAALA

Translated by google

Viral Sach: – Keep walking in the name of life in the morning and evening.
For this purpose, Punjabi Biradari Maha Sangathan is marching ahead under the chairmanship of President Bodhraj Sikri with a resolution to organize 10 social events under Seva Pakhwada to commemorate the birthday of Prime Minister Narendra Modi. Despite this heavy rain today, a free health camp was organized by Punjabi Biradari Maha Sangathan in collaboration with the Health Department, Gurugram at Geeta Bhawan, SD Modern Senior Secondary School.

In which the doctors and other staff of the Civil Hospital and the workers of Punjabi Biradari Maha Sangathan participated and made the event a success.

Surprisingly, in spite of such heavy rains, more than 200 students, their parents and many members of Punjabi fraternity took advantage of this service.

Pradhan Bodhraj Sikri told the students about this event that “a 15-day service fortnight is being organized to commemorate the birthday of our country’s Prime Minister Shri Narendra Bhai Modi, under that fortnight one event was of a health checkup camp. In this, all types of medicines were provided free of cost to all the patients by the courtesy of Mankind Pharma Limited.

During this, the head Sikri expressed special gratitude to Gita Bhawan and Shri Sanatan Dharma Sabha, especially to Surendra Khullar. Because the people of these institutions had also sacrificed their lives in this event and in this great yagya. The dedication to service was such that in spite of the waterlogging, everyone was enthusiastic.

Bodhraj Sikri, the head of the organization, said that “Punjabi Biradari Mahasangathan has resolved to do 10 social service work in Gurugram on the occasion of birthday of Prime Minister Narendra Modi, Dr. Deen Dayal Upadhyay, Lal Bahadur Shastri and Mahatma Gandhi. Under which survey The service of this health check-up camp was provided with the spirit of Santu Niramaya, saying that public health security is the priority of the organization.

On this occasion Bodhraj Sikri Pradhan, Ramlal Grover General Secretary, Dharmendra Bajaj co-convener, Surendra Khullar, Ramesh Kamra, OP Kalra, GN Gosain, Uday Bhan Grover, Rakesh, Sham Gupta, Jitender Thareja, Arvind Gupta, JD Gupta, Dayal Chand Grover, Manoj Sharma, Dr. Ashish, Dr. Rajendra, Dr. Sonika, Dr. Kanta and Jyotsna Bajaj, Jyoti Verma, Rachna, Shashi, Kiran Thareja and Gurugram health department officials, medical staff, and others were present from the women’s cell.

Follow us on Facebook 

Click here for more news

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *