Viral Sach : Rahul Yadav – गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिगुल बजा दिया है। कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से सक्रिय होती नजर आ रही है।
इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव राहुल यादव ने वार्ड नंबर 36 नगर निगम गुडगांव से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने के लिए आवेदन किया है।
यह आवेदन उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज डावर को सौंपा है।
राहुल यादव ने बताया वार्ड नंबर 36 की सरदारी और मौजूद लोगों से आशीर्वाद लेने के बाद मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की पार्टी है जो बिना भेदभाव के विकास कार्य में विश्वास रखती है।
नगर निगम के चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस का कर्मठ सिपाही होने के नाते पार्टी की मजबूती के लिए वार्ड 36 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।
वही पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गजों के भी चहते हैं। उनके मैदान में उतरने के बाद वार्ड नंबर 36 काफी रोचक हो जाता है। इस मौके पर वार्ड के मौजिज व्यक्ति राजेश भारद्वाज एवं राकेश भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Pankaj Davar – Congress has sounded the bugle regarding the Gurugram and Manesar Municipal Corporation elections. The Congress party is now seen to be fully active regarding the elections.
In this series, on Wednesday, senior Congress leader and National General Secretary of OBC Department, Rahul Yadav has applied to contest on the symbol of Congress party from Ward No. 36 Municipal Corporation, Gurgaon.
He has handed over this application to Pankaj Davar, a senior official appointed by the Congress party.
Rahul Yadav told that after taking blessings from Ward No. 36 Sardari and the people present, I have decided to contest the elections. Congress party is a party of 36 fraternities which believes in development work without any discrimination.
This time in the municipal elections, the Congress party has decided that it will contest on the symbol. Being a hardworking soldier of the Congress, he has made preparations to contest the elections in Ward 36 to strengthen the party.
Apart from former minister Captain Ajay Singh Yadav, he is also a favorite of many veterans of Congress. Ward number 36 gets quite interesting once he enters the fray. On this occasion, the prominent people of the ward, Rajesh Bhardwaj and Rakesh Bhardwaj were specially present.
Follow us on Facebook